ग्वालियर।
हादसा या हत्या? डबरा के युवा कारोबारी श्री दीपक शिवहरे की मौत की गुत्थी दो दिन बाद भी सुलझ नहीं सकी है। प्रथम दृष्टया तो इसे स्विमिंग पूल में हुआ हादसा माना जा रहा है, जबकि परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
श्री दीपक शिवहरे (पुत्र स्व. श्री बाबूलाल शिवहरे) की मौत पूरे परिवार पर बड़ा वज्रपात है। आपको याद होगा कि गत वर्ष डबरा के ही 23 वर्षीय चिराग शिवहरे की हत्या ग्वालियर में कर गर दी गई थी, जिसे लेकर खासा हंगामा हुआ था। श्री दीपक शिवहरे उसी चिराग शिवहरे के चाचा थे। सराफा बाजार निवासी यह परिवार अभी चिराग की मौत के सदमे से उबर भी नहीं पाया था, कि अब दीपक सिवहरे की मौत हो गई। उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता शिवहरे, 18 वर्षीय पुत्री सिमरन और 13 वर्षीय पुत्र ध्रुव शिवहरे के आंसू थम नहीं रहे हैं। श्री दीपक शिवहरे की उठावनी सोमवार, 22 जुलाई 2024 को डबरा में ठाकुर बाबा रोड स्थित बालाजी गार्डन में शाम 4 से 5 बजे तक होगी।
यह दुखद घटना शुक्रवार रात की है। बांस-बल्ली कारोबारी श्री दीपक शिवहरे अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने टेकनपुर (ग्वालियर) स्थित होटल सम्राट गए थे। बताया जा रहा है कि पार्टी के बीच सभी दोस्त स्विमिंग पूल में मस्ती करने पहुंच गए, जहां दीपक शिवहरे ने स्विमिंग पूल मे छलांग लगा दी, जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई। दोस्त ही दीपक को लेकर ग्वालियर के अपोलो अश्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजन भी वहां पहुंच गए औऱ हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। श्री दीपक शिवहरे के बहनोई ग्वालियर के समाजसेवी एवं पार्षद श्री राधेश्याम शिवहरे ने बताया कि दोस्तों ने परिजनों को दीपक शिवहरे को हार्टअटैक होना बताया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर हादसे की बात पता चली। उन्होंने बताया कि दीपक के सिर पर गंभीर चोट थी जैसे किसी ने लोह की सरिया से वार किया हो।
समाचार
हादसा या हत्या? डबरा के श्री दीपक शिवहरे की मौत पर उठ रहे सवाल; उठावनी 22 जुलाई को शाम 4 से 5 बजे
- by admin
- July 21, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 months ago
Leave feedback about this