November 27, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

हाईकोर्ट ग्वालियर के चुनाव में छा गए कलचुरी… विष्णु शिवहरे बोले-वकालत हो या राजनीति, न्याय के लिए संघर्ष ही जीवन का ध्येय

ग्वालियर।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर के हालिया चुनाव में एडवोकेट विष्णु शिवहरे को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने अपने दोनों प्रतिद्वंद्वी अनामिका शर्मा और सरनाम सिंह कुशवाह को भारी मतों से मात दी। इसके अलावा कलचुरी समाज के ही श्री अनूप शिवहरे, सुश्री रेणु राय और श्रीमती बबिता अनूप शिवहरे ने भी कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। कलचुरी महासंघ ग्वालियर ने बीते रोज इनकी जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए इन्हें सम्मानित किया है। 

45 वर्षीय एडवोकेट विष्णु शिवहरे ने शिवहरे वाणी से बातचीत में कलचुरी महासंघ ग्वालियर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह एक वकील के रूप में लोगों को न्याय दिलाना उनका ध्येय है, उसी तरह राजनीति में भी उन्होंने आमजन को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने को अपना उद्देश्य बनाया है। सदर बाजार, मोहना निवासी एडवोकेट श्री विष्णु शिवहरे पुत्र श्री मुरारीलाल शिवहरे लंबे समय से हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। छात्र जीवन से ही भाजपा से जुड़कर राजनीति में सक्रिय रहे श्री विष्णु शिवहरे वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं और भाजपा मोहना के नगर अध्यक्ष भी हैं। विष्णु शिवहरे इससे पहले 2010 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर के मास्टर ऑफ लाइब्रेरी के पद पर सर्वाधिक मतों से निर्वाचित हुए थे। 2012 में भारतीय जनता ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी रहे। 

एडवोकेट विष्णु शिवहरे दरअसल एक ऐसे परिवार से हैं, जो मोहना क्षेत्र में एक खास राजनीतिक प्रभाव रखता है।  उनकी ताई श्रीमती कपूरी देवी शिवहरे मोहना ग्राम पंचायत की सरपंच (1995-2000) रही हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजलि शिवहरे मोहना ग्राम पंचायत की सदस्य (2005-2010) चुनी गईं, और इसी दौरान जनपद पंचायत घाटीगांव बरई की वन समिति की सभापति नियुक्त की गईं थीं। यही नहीं, श्री विष्णु शिवहरे के भाई वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नेमीचंद शिवहरे भी मोहना ग्राम पंचायत के सदस्य (2000-2005) निर्वाचित हो चुके हैं, और वर्तमान में व्यापारी संघ के अध्यक्ष हैं।  

बीते रोज कलचुरी महासंघ ग्वालियर की ओर से मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर के नवनिर्वाचित स्वजातीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट विष्णु शिवहरे, अनूप शिवहरे, सुश्री रेणु राय और बबिता अनूप शिवहरे का माल्यार्पण कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान स्वागत करने वालों में महासंघ के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, सचिव एडवोकेट राजेंद्र शिवहरे, एडवोकेट मोहित शिहरे, नरेंद्र राय कलार, महिला अध्यक्ष अरुणा गुप्ता, महामंत्री अर्चना जायसवाल, मधु शिवहरे मौजूद रहे। 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video