November 27, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
धरोहर

बटेश्वर में शिवहरे समाज की धर्मशाला का लोकार्पण, विजय शिवहरे ने सोनी शिवहरे को सौंपा बड़ा दायित्व

बटेश्वर।
शिवालयों की नगरी और भांजा तीर्थ कही जाने वाली बटेश्वर की पावन धरती पर आज शिवहरे समाज की धर्मशाला का लोकार्पण किया गया। उत्तर प्रदेश भाजपा के मंत्री श्री विजय शिवहरे ने इस मौके पर धर्मशाला की निर्माण योजना को आगे बढ़ाने के लिए समाज की एक कमेटी बनाने का सुझाव देते हुए इसके अध्यक्ष के रूप में सिरसागंज नगर पालिका के चेयरमैन श्री संतकुमार (सोनी) शिवहरे का नाम प्रस्तावित किया तो समाजबंधुओं ने करतल ध्वनि से अपनी सहमति व्यक्त की। श्री सोनी शिवहरे ने कहा कि वह जल्द ही समाजबंधुओं से विचार-विमर्श कर इस कमेटी का गठन करेंगे। 

बता दें कि यह धर्मशाला बटेश्वर के मुख्य बाजार में स्टेट बैंक शाखा के सामने स्थित है जो बटेश्वर के रमणिक घाटों के चंद कदमों की दूरी पर है। धर्मग्रंथों में उल्लेख के अनुसार, बटेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की ननिहाल है, इसीलिए इसे भांजा तीर्थ कहा जाता है। यहां यमुना तट पर सैकड़ों छोटे-बड़े शिवालय लोगों को आकर्षित करते हैं। साथ ही यह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मभूमि भी है। धार्मक पर्यटन की दृष्टि से अपार संभावनाओं वाले बटेश्वर का विकास मौजूदा सरकार की प्राथमिकता में है, ऐसे में जाहिर है कि भविष्य में यह धर्मशाला बटेश्वर आने वाले कलचुरी समाजबंधुओं के लिए एक किफायती सहूलियत साबित होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस धर्मशाला को विकसित करने का बीड़ा समाजबंधुओं द्वारा उठाया गया है।

सिरसागंज निवासी श्री स्नेह कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ गणेशजी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री विजय शिवहरे ने अपने संबोधन में आगरा, फिरोजाबाद, सिरसागंज, जसवंतनगर आदि जगहों से पधारे स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति संपूर्ण समाज को उत्साहित करने वाली है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को सुविधायुक्त करने के लिए अभी यहां बहुत काम कराना होगा जिसके लिए समाज की सहभागिता जरूरी है। ऐसे में एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिए जिसकी देखरेख में धर्मशाला का निर्माण औऱ प्रबंधन हो। उन्होंने सिरसागंज के चेयरमैन श्री सोनी शिवहरे को कमेटी गठित करने के लिए अधिकृत करते हुए उन्हें इसका अध्यक्ष घोषित किया तो समाजबंधुओं ने तालियां बजाकर उनके इस प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की। 

इससे पूर्व श्री सोनी शिवहरे ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दिनों आगरा में एक कार्यक्रम में बटेश्वर में समाज की धर्मशाला होने की बात उनके संज्ञान में आई थी। इसके बाद सिरसागंज और जसवंतनगर के समाजबंधुओं ने भी उनसे इस धर्मशाला का पुनरुद्धार कराने की बात कही। तमाम स्तरों विचार-विमर्श के बाद इस धर्मशाला के लोकार्पण और पुनर्निर्माण कार्य का आज शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला का पुनर्निर्माण कार्य समाजबंधुओं के स्वैच्छिक सहयोग से आगे बढ़ेगा, और ऐसे किसी भी प्रस्ताव का ह्रदय से स्वागत है। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसागंज के श्री स्नेहकुमार गुप्ता ने की। मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के वंशज श्री अश्वनी कुमार वाजपेयी और भाजपा के बाह मंडल अध्यक्ष श्री शिवकुमार शर्मा ने भी अपने विचार रखे। अंत में श्री विजय शिवहरे और श्री सोनी शिवहरे ने धर्मशाला के प्रवेश द्वार पर नाम-पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम का संचालन शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने किया। स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 

इससे पूर्व बटेश्वर के स्वजातीय बंधु दयाशंकर गुप्ता ‘दयालु’ एवं उनके परिवार के प्रेमचंद गुप्ता, किशन शिवहरे, चंद्रप्रकाश गुप्ता और आशीष गुप्ता ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया। बता दें कि आगरा निवासी श्री अविरल गुप्ता के पूर्वजों के स्वामित्व वाली इस जगह (धर्मशाला) की देखरेख दयाशंकर गुप्ता का परिवार ही कर रहा है। श्री अविरल गुप्ता आकस्मिक कारणों के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।
कार्यक्रम में सिरसागंज से विपिन शिवहरे (फिरोजाबाद भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष), अवधेश शिवहरे, शिवदास शिवहरे, सुलभ शिवहरे, आकाश शिवहरे उपस्थित रहे। जसवंतनगर से संजीव कुमार गुप्ता (बंटू भाई), श्याम बिहारी गुप्ता, राहुल गुप्ता समेत कई समाजबंधुओं की भागीदारी रही। आगरा से नीतेश शिवहरे (भाजपा नेता), अमित शिवहरे (भाजपा प्रवक्ता), कैलाश गुप्ता उपस्थित रहे। फिरोजाबाद से सुगम शिवहरे (पूर्व महामंत्री भाजयुमो), एडवोकेट कमल गुप्ता (अध्यक्ष शिवहरे समाज समिति), विनोद शिवहरे, मनोज शिवहरे, सोनू शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, अजय गुप्ता उपस्थित रहे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video