November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाज

घंटों में सिमटा इंतजार…भोपाल में 14 मार्च को सबसे बड़ा ‘स्वयंवर’

भोपाल।
9..8.7..उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार 14 मार्च को भव्य परिचय सम्मेलन के आयोजन का इंतजार अब घंटों में सिमट गया है। देशभर से 5000 से अधिक स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में 550 से अधिक युवक-युवती मंच से अपना परिचय देंगे। खास बात यह है कि सम्मेलन में परिपाटी से हटकर पहली बार तलाकशुदा स्वजातीय युवक-युवती, विधवाएं या विधुर भी मंच से अपना परिचय दे सकेंगे। जिन विवाह इच्छुक युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है उनका रजिस्ट्रेशन रविवार को सुबह 9 बजे से किया जाएगा।

श्री सहस्त्रबाहु सेवा एवं उत्सव समिति और राष्ट्रीय कलचुरी सेना के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल के सिमरन मैरिज होम में होने वाले इस विशाल परिचय सम्मेलन को ‘स्वयंवर’ नाम दिया गया है। राष्ट्रीय कलचुरी सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री आशीष राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि स्वजातीय संत श्री शैलेंद्रकृष्ण शास्त्री (जबलपुर), संत श्री अशोक आनंदजी (जबलपुर) और संत श्री पूर्णानंदजी (छिंदवाड़ा) की पावन उपस्थिति में होने वाला यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य में संचालित होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती अर्चना जायसवाल, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती राजो मालवीय, सिलवानी नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश राय, सीहोर के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय एवं सीहोर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश राय उपस्थित रहेंगे। 

श्री आशीष राय ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक बंधु को कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि परिजनों को अपने पुत्र या पुत्री का बायोडेटा (हिंदी में), एक पासपोर्ट साइज फोटो, जन्मकुंडली, परिचय पत्र और व्यवस्था शुल्क के तौर पर जाम की गई रसीद की एक स्क्रीनशॉट फोटो भी लानी होगी। स्क्रीनशॉट फोटो जमा करने वालों को ही स्वयंवर पत्रिका प्रदान की जाएगी। 

कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए आशीष राय ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से 10:बजे तक सभी उम्मीदवार युवक-युवती को रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जाएंगे। कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। कार्यक्रम में कोई प्रस्ताव पसंद आने पर कुंडली मिलान के लिए कार्यक्रम स्थल पर ही ब्राह्मण की स्वस्थ की गई है। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन में पहली बार शहरी और ग्रामीण युवक युवती,  किसान,  8वीं, 10वीं,  मेट्रिक, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आंशिक मंगल,  मांगलिक,  परित्यक्त,  विधवा,  विधुर,  कल्याणी आदि  सभी एक साथ एक पंडाल में एक ही मंच से अपना परिचय देंगे।
 

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video