November 25, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियरः नवागत एएसपी अभिनव चौकसे से मिला कलचुरी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल; स्वजातीय आईपीएस अफसर को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं

ग्वालियर।
आईपीएस अधिकारी अभिनव चौकसे ने ग्वालियर में एएसपी सिटी का कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को कलचुरी महासंघ ग्वालियर के प्रतिनिधिमंडल ने स्वजातीय आईपीएस अधिकारी से भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं। एएसपी सिटी अभिनव चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सामाजिक हित के कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

एएसपी अभिनव चौकसे ने शिवहरेवाणी को बताया कि ग्वालियर के स्वजातीय बंधुओं के स्वागत-सत्कार ने उन्हें अभिभूत कर दिया है। उन्होंने ग्वालियर शहर की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने में उनके सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। महासंघ के मीडिया प्रभारी नरेंद्र राय कलार ने बताया कि महासंघ के अध्यक्ष सतीश जायसवाल के नेतृत्व में एएसपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश राय, संजय शिवहरे, संजय जायसवाल, देवेन्द्र शिवहरे, सुग्रीव राय, हरिओम राय, अरूणा गुप्ता, अर्चना जायसवाल शामिल रहे।

बता दें कि 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री अभिनव चौकसे की छवि एक सख्त पुलिस अधिकारी है। मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले अभिनव चौकसे ने आईआईटी रोपण से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद कई प्रतिष्ठित कंपनियों में सम्मानित पद पर कार्य किया। लेकिन, बाद में उन्होंने सिविल सेवा में जाने का निश्चय किया। कड़ी मेहनत से तैयारी की और 2017 की यूपीएससी परीक्षा में उन्हें 760वीं रैंक प्राप्त हुई। इसके अगले ही वर्ष 2018 में 143वीं रैंक हासिल कर उन्होंने आईपीएस बनने का सपना पूरा किया। अभिनव चौकसे के पिता डा. चंद्रकुमार चौकसे जबलपुर के जीएस कालेज में सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video