ग्वालियर।
ग्वालियर के ‘राय कलचुरी महिला मंडल’ ने 16 मार्च को होली के हल्ले कर दिए। राधाकृष्ण गार्डन परिसर देर रात तक अबीर-गुलाल की चटख रंगों और नृत्य-संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों से गुलजार रहा। वृंदावन से आए कलाकारों ने फूलों की होली और लठामार होली का जीवंत प्रस्तुतियों से होलीमय हो गया।
मुख्य अतिथि ग्वालियर की पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पूर्व पार्षद श्रीमती खुश्बू गुप्ता, पार्षद श्रीमती रेखा राय एवं अंजना राय के साथ महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती छाया राय ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन और भगवान कृष्ण एवं राधारानी की पूजा-अर्चना कर होली मिलन का शुभारंभ किया। महिला मंडल की टीम के द्वारा अतिथियों का स्वागत-सत्कार के बाद पहली प्रस्तुति में वृंदावन से कलाकारों की पहली प्रस्तुति से ही पूरे माहौल को होली के जोश और उत्साह भर दिया। इस बीच श्रीमती छाया राय के नेतृत्व में महिला मंडल की पूरी टीम पंडाल में एक-एक आगंतुक से मिलकर उन्हें गुलाल लगा रही थी। मंच पर बृज की होली के बीच ओम स्वामी जी और लोकप्रिय गायिका शालू शर्मा के होली गीतों और भजनों ने इस सतरंगी माहौल में चार चांद लगा दिए। होली का यह माहौल देर रात तक जमा रहा। अंत में अध्यक्ष श्रीमती छाया राय ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद सभी ने स्वादिष्ट भोजन प्रसादी का आनंदं लिया। होली मिलन समारोह की व्यस्थाओं में महिला मंडल की श्रीमती मीना राय श्रीमती आशा राय, श्रीमती सविता राय, श्रीमती अनिता राय, श्रीमती ममता राय, श्रीमती पूजा राय, श्रीमती कविता राय और श्रीमती सुहाना राय की प्रमुख भूमिका रही।
Leave feedback about this