ग्वालियर।
कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर ने आगामी दिनों के लिए सामाजिक सेवा के कई लक्ष्य तय किए हैं। बीते दिनों जीवाजी क्लब में महिला मंडल की बैठक हुई जिसमें स्थानीय एवं संभागीय स्तर पर सेवाकार्यों के लक्ष्य निर्धारित किए गए। इसमें जरूरतमंद बच्चियों को पाठ्य-सामग्री के वितरण से लेकर परिचय सम्मेलन तक कराने की योजना है।
महिला मंडल की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया है कि बैठक में सभी सदस्याओं ने प्रस्ताव रखे जिस पर विचार-विमर्श के बाद इस साल की योजना तय की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत अगले सप्ताह ग्वालियर शहर के एक अस्पताल को व्हील-चेयर दान की जाएगी, ताकि अक्षम मरीजों की सहायता हो सके। इसके अलावा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए अगले महीने एक कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद बेटियों को उनके पाठ्यक्रम की पुस्तकें एवं अन्य अध्ययन सामग्री प्रदान की जाएगी।
श्रीमती संगीता गुप्ता ने बताया कि इस क्रम में संभागीय स्तर पर एक परिचय सम्मेलन या मिलन समारोह कराने की भी योजना है। यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा जिसमें ग्वालियर के अलावा मुरैना, भिंड, डबरा और शिवपुरी के महिला मंडल भी सहयोग करेंगे। इसकी तारीख बाद में निर्धारित कर ली जाएगी। बैठक के बाद सभी महिलाओं ने मनोरंजक इनहाउस गेम्स खेले और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
बैठक में कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की अध्यक्ष आशा शिवहरे, उपाध्यक्ष गायत्री शिवहरे, हेमलता शिवहरे, कीर्ति गुप्ता, सोनम राय, पिंकी राय, गीता राय, रानी शिवहरे, किरण शिवहरे, भावना शिवहरे आदि मौजूद रहे।
वुमन पॉवर
समाचार
ग्वालियरः संभागीय स्तर पर परिचय सम्मेलन कराएगा कलचुरी महिला मंडल; बैठक में कई कार्यक्रम निर्धारित किए
- by admin
- June 27, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago
Leave feedback about this