November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

राममय हुए ग्वालियर के कलचुरी; कलशयात्रा के साथ कथायज्ञ का शुभारंभ; संत श्री अभिराम दासजी आज करेंगे शिव पार्वती विवाह का वर्णन

आगरा।
ग्वालियर में तानसेन नगर स्थित मिलन वाटिका में ‘श्री राम कथा श्री हनुमान चरित्र एवं श्री सहस्रबाहु ज्ञान यज्ञ सप्ताह’ का विधिवत शुभारंभ हो गया है। श्योपुर से आए स्वजातीय संत श्री अभिरामदास जी महाराज (श्री बाबूलाल शिवहरे) ने पहले दिन धर्म, कर्म, पाप-पुण्य, ईश्वर और अवतार की अवधारणाओं की सनातनी व्याख्या करते हुए रामकथा के महात्म का बखान किया। आज 22 अगस्त को दूसरे दिन संत श्री अपनी मधुर वाणी से शिव-सती प्रसंग और शिव पार्वती विवाह का वर्णन करेंगे। 
सोमवार 21 अगस्त को सुबह दस बजे चार शहर के नाका स्थित भैरों मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सबसे आगे आयोजक कलचुरी महासंघ ग्वालियर के महिला मंडल की पदाधिकारी व सदस्यों के साथ अन्य स्वजातीय महिलाओं ने 51 कलश उठाए बैंड-बाजों की धुन पर चल रही थीं। कथावाचक के रूप में स्वजातीय संत श्री अभिरामदास महाराज जी रथ पर सवार थे। कलशयात्रा में सबसे आगे कलचुरी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री भजनलाल राय अपनी धर्मपत्नी के साथ रामायण लेकर चल रहे थे। कलशयात्रा बाजे-गाजे के साथ तानसेन नगर गेट होती हुए मिलन गार्डन पहुंची जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच व्यासपीठ के पूजन के उपरांत संत श्री अभिरामदासजी महाराज व्यासपीठ पर विराजित हुए। कथा स्थल पर शोभायात्रा में शामिल समाजबंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। भोजन के पश्चात संतश्री अभिरामदास जी महाराज ने व्यासपीठ से कथा का शुभारंभ करते हुए रामकथा के महात्म का वर्णन किया। 
संत श्री अभिरामदासजी ने अपनी प्रभावशाली वाणी और बीच-बीच में मानस की पंक्तियों व भजनों की संगीतमयी प्रस्तुतियों से परिसर में उपस्थित सभी श्रोताओं को प्रभावित किया। उन्होंने सरल भाषा में इस सहजता से रामकथा के महात्म का वर्णन इस सरलता से किया, कि उनकी बात देखने-सुनने वालों के सीधे मन में उतर रही थी। उन्होंने कहा कि जहां राम की कृपा होती है, वहीं रामकथा हो पाती है, और रामकथा के श्रवण से प्रभु राम की कृपा प्राप्त होती है। 
इस दौरान कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष सतीश जायसवाल, महामंत्री संजय शिवहरे, कोषाध्यक्ष राकेश शिवहरे, संरक्षक शिवरंजन गुप्ता एवं अंतूराम शिवहरे, कार्यकारी अध्यक्ष वासुदेव शिवहरे, ओमप्रकाश राय, देशराज महाजन, उपाध्यक्ष हुकुमचंद जायसवाल, योगेश शिवहरे, दीनदयाल राय, कमल जायसवाल, महेश जायसवाल, सचिव आकाश शिवहरे, महेंद्र राय, राजकुमार महाजन समेत टीम के ज्यादातर पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। वहां कलश उठाने वाली महिलाओं में 
महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, महामंत्री आकांक्षा जायसवाल, कोषाध्यक्ष ममता जायसवाल,  वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष रेखा राय, कार्यकारी अध्यक्ष रेखा जायसवाल, उर्मिला शिवहरे, रेनू शिवहरे,  उपाध्यक्ष भावना जायसवाल, राजकुमारी शिवहरे, बबीता शिवहरे, अंजना राय, रीना राय, सचिव मीना शिवहरे, पूनम शिवहरे, आशा महाजन, सुनीता राय समेत कई अन्य स्वजातीय महिलाए शामिल थे।

 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video