शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
भाजपा ब्रजप्रांत पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री श्री केके शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता शिवहरे को जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति की सभापति (अध्यक्ष) चुना गया है। खास बात यह है कि श्रीमती सुनीता का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है।
बता दें कि आगरा में सिकंदरा निवासी श्री केके शिवहरे के परिवार का सहकारी संस्थाओं में हमेशा ही वर्चस्व रहा है। वह खुद भी कई वर्षों से जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होते आ रहे हैं। उनके पिता स्व. श्री जौहरीलाल शिवहरे जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे थे। राजनीति और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में परिवार का प्रभाव श्रीमती सुनीता के निर्वाचन में भी देखने को मिला। जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति में 14 निर्वाचित डायरेक्टर होते हैं और इन्हीं में एक को चुनाव के जरिये सभापति या अध्यक्ष चुना जाता है। श्रीमती सुनीता शिवहरे ने आज सुबह बेलनगंज स्थित क्रय-विक्रय समिति के कार्यालय पर परचा दाखिल किया। उनके मुकाबले में बंटी गौतम खड़े हुए थे जिन्होंने बाद में पर्चा वापस ले लिया। दोपहर को चुनाव के बाद श्रीमती शिवहरे को सभापति घोषित किया गया। उनके निर्वाचन पर सहकारी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दीं। श्रीमती सुनीता शिवहरे के ज्येष्ठ पुत्र अंशुल शिवहरे भी सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और आगरा में शिवहरे समाज के युवा संगठन शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष हैं।
बता दें कि चार सहकारी संस्थाओं जिला सहकारी बैंक, जिला सहकारी समिति, जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति और जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार के निर्वाचन काफी प्रतिष्ठापूर्ण माने जाते हैं।
वुमन पॉवर
श्रीमती सुनीता शिवहरे निर्विरोध चुनी गईं जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति की अध्यक्ष
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this