November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

सिरसागंजः श्री गंगाधर गुप्ता की उठावनी 8 मई को सायं 4 से 5 बजे

——-परिवार की ओर से शोक संदेश———

अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य पिताजी श्री गंगाधर गुप्ता (पुत्र स्व. श्री रामस्वरूप शिवहरे ‘नगला गुलाल वाले’) का स्वर्गवास सोमवार, दिनांक 06.05.2024 को हो गया है। उनकी उठावनी बुधवार, 08 मई 2024 को सायं 4 से 5 बजे तक पीली कोठी, सिरसागंज गेट, सिरसागंज (फिरोजाबाद) पर होगी।
शोकाकुल परिवारः-
संतोष गुप्ता-साधना, कृष्णगोपाल गुप्ता-ममता, श्रीगोविंद गुप्ता-आरती (पुत्र-पुत्रवधु)
मिथलेश-विनोद शिवहरे ‘लोहामंडी, आगरा’ (पुत्री-दामाद)
कामिनी शिवहरे पत्नी स्व. श्री कमलकांत शिवहरे ‘संस्थापक, शिवहरे जायसवाल महासभा’ नाई की मंडी, आगरा (पुत्री)
कुमकुम शिवहरे पत्नी स्व. श्री संजय शिवहरे ‘मुरैना’ (पुत्री)
शिवदास शिवहरे (भ्राता), विनोद कुमार, नरेश गुप्ता, हरिओम ‘औरैया’, राकेश, राजेश, मुकेश, अवधेश शिवहरे ‘पप्पू’, हरेंद्र, दिनेश, महेंद्र, महेंद्र, उमेश, रवि, ब्रजेश, मुकेश (भतीजे)
उत्तम शिवहरे, विपिन शिवहरे ‘जिला मंत्री, भाजपा फिरोजाबाद’, मोहन, विवेक, दिलीप, राघवेंद्र, आकाश, प्रशांत, सनी, प्रफुल्ल, अभिषेक, कार्तिक, शिवम, नील, मुनीश, विशाल, सौरभ, तन्मय, सुधान्शु, शिव, अनन्त, हर्ष, शिवम, गगन, विनायक, अंश, यश (नातीगण)
सावन शिवहरे ‘कुक्कू’, आशीष, राहुल, अविनाश, कृष्णा (धेवते) एवं समस्त परिवार।
निवासः- सिरसा गेट, सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद
संपर्कः- 9897679672; 9916115505

————————

सिरसागंज (फिरोजाबाद)
रेलवे से रिटायर्ड श्री गंगाधर गुप्ता (पुत्र स्व. श्री रामस्वरूप शिवहरे ‘नगला गुलाल वाले’) नहीं रहे। वह 85 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। दो महीने पहले ही उन्हें कैंसर भी डिटेक्ट हुआ था। सोमवार दिनांक 06 मई, 2024 की सुबह करीब छह बजे उनका निधन हो गया। श्री गंगाधर गुप्ता रेलवे में स्पेशल ‘ए’ ग्रेड ड्राइवर थे और शताब्दी एक्सप्रेस पर तैनात रहे। कानपुर उनकी कर्मभूमि रही जहां रहकर उन्होंने करीब 30 वर्ष भारतीय रेल की सेवा की। लिहाजा परिजनों ने उनकी कर्मभूमि में ही उनका अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है। परिवारीजन व संबंधी उनके पार्थिक शरीर को लेकर पूर्वाह्न 11 बजे कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां शाम को गंगाघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video