आगरा।
आगरा में शिवहरे महिलाओं के प्रमुख संगठन ‘श्री दाऊजी महिला समिति’ ने बीते रोज रामलाल वृद्धाश्रम को एक बड़ा कूलर भेंट किया है। आने वाले दिनों में विकराल गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है, ऐसे में इस कूलर से वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को राहत मिलेगी। इस दौरान शिवहरे महिलाओं ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उनसे बातें की, दुःख-दर्द जाने और उनके साथ स्वल्पाहार भी किया।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर ‘श्री दाऊजी महाराज समिति’ की महिला इकाई ‘श्री दाऊजी महिला समिति’ की सदस्यगण बीती दोपहर आवास विकास कालोनी में सेक्टर-10 स्थित रामलाल वृद्धाश्रम पहुंची और वहां छह फिट का एक कूलर आश्रम प्रबंधन को भेंट किया।
समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे जी ने बताया कि चालू मार्च महीने का मौसम संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसी को देखते हुए समिति ने रामलाल वृद्धाश्रम को कूलर भेंट किया है। समिति की अध्यक्ष ने बताया कि आगे भी श्री दाऊजी महिला सेवा समिति समाज के जरूरतमंद जनो की सेवा करती रहेगी।
इस दौरान समिति उपाध्यक्ष मंजू शिवहरे, सचिव रेनू शिवहरे (स्वीटी), सीमा गुप्ता, प्रीति शिवहरे, डौली गुप्ता आदि की उपस्थिति रही। डॉ. अजय गुप्ता (दीक्षा अस्पताल, सेक्टर-7) ने वृद्धाश्रम प्रबंधन को सदस्यों की सदस्यों का परिचय दिया।
समाचार
नेकीः श्री दाऊजी महिला समिति ने वृद्धाश्रम को भेंट किया कूलर
- by admin
- March 15, 2021
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 years ago
Leave feedback about this