आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की गौरवशाली धरोहर दाऊजी मंदिर में होली की शाम होली मिलन समारोह परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ। समाजबंधुओं ने एक-दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। सुश्री कनीशा शिवहरे ने शानदार डांस प्रस्तुतियां दीं, वहीं श्रीमती संगीता शिवहरे के सुरीले भजन ने सबका दिल जीत लिया। अंत में प्रदेश की राजनीति में शिवहरे समाज को एक सशक्त पहचान दिलाने के लिए विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे का समस्त शिवहरे समाज की ओऱ से अभिनंदन किया गया। समारोह के समापन के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट ठंडाई और रिफरेशमेंट का लुत्फ लिया।
शिवहरे समाज का अध्यक्ष चुना जाना चाहिएः विजय शिवहरे
अभिनंदन से अभिभूत श्री विजय शिवहरे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति में इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे अपने समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एमएलसी चुनाव में मेरे नामांकन जुलूस से लेकर चुनाव प्रचार व प्रबंधन में स्वजातीय बंधुओं ने जिस उत्साह से भागीदारी की, और फिर चुनाव जीतने के बाद जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, उसे मैं कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने आगरा के शिवहरे समाज का एक अध्यक्ष चुने जाने के सुझाव का समर्थन करते हुए कहा कि वर्तमान में हमारे समाज की दोनों धरोहरों दाऊजी मंदिर औऱ राधाकृष्ण मंदिर की प्रबंध समितियों को ही हमारे संगठन के तौर पर लिया जाता है, लेकिन मंदिर कमेटियों से सामाजिक संगठन जैसी अपेक्षाएं नहीं की जा सकतीं। लिहाजा आगरा में शिवहरे समाज का एक वृहद संगठन बने जिसमें सामाजिक सेवा में सक्रिय अनुभव रखने वाले वरिष्ठ समाजबंधुओं को शामिल किया जाए औऱ इस संगठन के अध्यक्ष को ही समाज का अध्यक्ष माना जाए जो समाजहित के जरूरी कार्यों की कमान संभालने का काम करेगा। उन्होंने समाज के उद्योगपतियों, व्यापारियों तथा अन्य क्षेत्रों में स्थापित समाजबंधुओं से सहयोग की एक ऐसी श्रृंखला बनाने में अपील की, जिसके माध्यम से शिक्षा, रोजगार समेत विभिन्न मोर्चों पर हर जरूरतमंद समाजबंधु की मदद कर समाज का चौतरफा उत्थान सुनिश्चित किया जा सके।
पूर्व दाऊजी मंदिर के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, संरक्षक श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट एवं श्री बृजमोहन गुप्ता (मोहन प्रिंटिंग प्रेस), दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता एवं दोनों मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों ने मिलकर श्री विजय शिवहरे का माला, दुशाला और सम्मान पत्र से अभिनंदन किया।
आगरा के शिवहरे समाज की पहचान करा रही शिवहरेवाणी
श्री विजय शिवहरे ने कहा कि हम अपने सर्ववर्गीय समाज की बात करें तो हमें गर्व होना चाहिए कि हम एक विशाल समाज हैं और ओबीसी वैश्य समुदाय में हमारी लगभग 70 फीसदी की भागीदारी है, विधानसभा में हमारे चार विधायक हैं और मुझे मिलाकर कुल पांच विधायक हैं। बुंदेलखंड में क्षेत्र में गांव-मजरे तक शिवहरे औऱ राय समाज फैला है, तो मध्य यूपी और पूर्वांचल में जायसवाल बड़ी संख्या में हैं। बाकी जगहों पर गुलहरे, परनामी, पोरवाल समेत कई वर्ग खासी संख्या में हैं जो हमारे विशाल कलार समाज का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि आगरा से संचालित शिवहरेवाणी न्यूज पोर्टल जहां देशभऱ से सभी वर्गों के कलचुरी समाज को समाचार माध्यम से जोड़ने का काम कर रहा है, वहीं देशभर में कलचुरी समाज के बीच आगरा के शिवहरे समाज की पहचान करा रहा है, इसके लिए संपादक सोम साहू धन्यवाद के पात्र हैं।
समाज और धरोहरों से नई पीढ़ी का जुड़ाव बनाएः अऱविंद गुप्ता
राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहले दोनों धरोहरों में समाज का अलग-अलग होली मिलन समारोह हुआ करता था, लेकिन विगत चार वर्षों से दोनों कमेटियों का एक संयुक्त होली मिलन समारोह के आय़ोजन की परिपाटी चल रही है। इसके बावजूद समाजबंधुओं की अपेक्षा के अनुरूप भागीदारी नहीं होना चिंताजनक है। उन्होंने हॉल की उपस्थिति को इंगित करते हुए कहा कि यहां महिलाओं और बच्चों की कम संख्या सवाल खड़ा करती है कि इस तरह नई पीढ़ी अपने समाज और धरोहरों के साथ जुड़ाव को भला कैसे महसूस कर पाएगी। उन्होंने समाजबंधुओं से मंदिरों में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में परिवार औऱ बच्चों के साथ भागीदारी करने की अपील की।
कार्यक्रम समाजबंधुओं की कम उपस्थिति के साथ शुरू हुआ लेकिन बाद में दाऊजी मंदिर का हॉल लगभग भर गया था। मंदिर के पुजारी श्री रामू पंडितजी ने सभी आगंतुकों के माथे पर चंदन का लेप लगाकर स्वागत किया। दाऊजी मंदिर समिति के सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट ने कुशल संचालन करते हुए रोचक तरीके से तथ्यों और उद्धहरणों के साथ समाज के मुद्दों पर बात की और बीच-बीच मे दर्शकदीर्घा में से समाजबंधुओं को मंच पर आकर अपने विचार रखने का अनुरोध करते रहे। इस पर युवा नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सदस्य श्री सुगम शिवहरे लल्लू औऱ अनुज शिवहरे शैंकी ने मंच पर आकर अपने विचार रखे। अनुज शिवहरे शैंकी ने ही अपने संबोधन में समाज का एक अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा था। नाई की मंडी निवासी श्री अनूप शिवहरे की प्रतिभाशाली पुत्री सुश्री कनीशा शिवहरे ने राधाकृष्ण और भगवान शिव से जुड़े गीतों पर अपने शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया, वहीं श्रीमती संगीता शिवहरे ने भजन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री विजय शिवहरे ने सुश्री कनीषा शिवहरे और प्रस्तुति में सहयोग करने के लिए उसकी बहन सुश्री वंशिका शिवहरे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, वहीं मंदिर अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती शीला शिवहरे ने श्रीमती संगीता शिवहरे का सम्मान किया। श्री बिजनेश शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत मे सभी ने स्वादिष्ट ठंडाई और गुझिया-समोसे का लुत्फ लिया।
समारोह की व्यवस्थाओं में दाऊजी मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र राज शिवहरे, महासचिव आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, धर्मेश शिवहरे, विजय शिवहरे (सिकंदरा), हरीश शिवहरे गुड़ियल, प्रमोद शिवहरे, श्री मोतीलाल शिवहरे समेत समस्त कार्यकारिणी का सहयोग रहे। समारोह में सहयोगी संस्था श्री राधाकृष्ण मंदिर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शिवहरे अस्सो भाई, महासचिव मुकुंद शिवहरे, संजय शिवहरे समेत कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की भी उपस्थित रहे।
समारोह में सर्वश्री मुन्नालाल शिवहरे, ब्रजमोहन गुप्ता बिरजो (चंडीगढ़), रामगोपाल शिवहरे, श्रीरंजन शिवहरे, श्री विमल शिवहरे (वीएस ज्वैलर्स), श्री धर्मेंद्र शिवहरे धरमू, राकेश शिवहरे (साबुन वाले), रमन शिवहरे, महेश शिवहरे, मुकेश शिवहरे, अजित शिवहरे, राजू शिवहरे (नाई की मंडी), ब्रजमोहन शिवहरे (मारुति एस्टेट), आलोक शिवहरे, रवि शिवहरे, संजय शिवहरे (सिकंदरा), सरजू गुप्ता काके, आकाश शिवहरे (आकाश शू ट्रेडर्स), अमित शिवहरे (संयोजक, शिवहरे समाज एकता परिषद), मनोज शिवहरे, धीरज शिवहरे, आकाश शिवहरे (वीएस होटल), प्रदीप शिवहरे (सिकंदरा), सावन शिवहरे समेत काफी संख्या में समाजबंधु एवं माता-बहनें उपस्थित रहीं।
का अभिनंदन; सुश्री कनीषा के डांस और श्रीमती संगीता के भजन ने समां बांधा
Leave feedback about this