आगरा।
आगरा दक्षिण विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय को आज शिवहरे समाजबंधुओं ने अपने समर्थन को लेकर आश्वस्त किया। आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे के आवास पर हुए स्वागत से अभिभूत विधायक ने अपने संबोधन में देश, प्रदेश और स्थानीय मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि देश एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है, और यूपी का चुनाव देश का भविष्य तय करेगा। व्यवस्था में बदलाव और विकास की जो बयार चल रही है, उसे थमने न दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने समाजबंधुओं से विधायक योगेंद्र उपाध्याय को ही एक बार फिर चुनकर विधानसभा में भेजने की अपील की।
बता दें कि आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शिवहरे समाज के करीब 3000 वोटर हैं जो प्रमुखतः नाई की मंडी, लोहामंडी, जयपुर हाउस, अलबतिया, अवधपुर, शाहगंज आदि क्षेत्र में हैं। बिजनेश शिवहरे के आवास पर हुए स्वागत समारोह में इन सभी इलाकों के शिवहरेबंधुओं का प्रतिनिधित्व रहा। विजय शिवहरे ने कहा कि विधायक योगेंद्र उपाध्याय उन विधायकों में शुमार हैं जिन्होंने जनसेवा को ही अपना ध्येय बनाया है। वह अपने क्षेत्र की जनता से संपर्क में रहते हैं, उनकी समस्याओं को जानते हैं, और उनके निराकरण का प्रयास करते हैं। यमुना किनारे बसे आगरा में आज गंगावाटर मिल पा रहा है, तो इसके पीछे योगेंद्र उपाध्याय की अहम भूमिका है जिसकी वजह से उन्हें आगरा का भगीरथ भी कहा जाता है। ऐसे सच्चे जनप्रतिनिधि को एक बार फिर अपना विधायक चुनना हम सबका दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो आगरा में शिवहरे समाज को आमतौर भाजपा का समर्थक माना जाता है, इसके बावजूद विधायक योगेंद्र उपाध्याय शिवहरेबंधुओं से मिलने आए हैं जो स्वागतयोग्य है।
विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी में भाजपा की जीत केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को ताकत देगी, और इससे भी बढ़कर, डबल इंजन की सरकार पाकर यूपी विकास की पटरी पर अपनी सरपट यात्रा को जारी रख सकेगा। दो बार के विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भाजपा विचारो पर आधारित पार्टी है, हम और विजय शिवहरे जैसे लोग भाजपा के साथ तब से जुड़े हैं जब इसके दो विधायक और 12 सांसद हुआ करते थे। आज समाज का एक बड़ा वर्ग भाजपा का समर्थक है, जो दरअसल भाजपा की विचारधारा की जीत है। विधायक ने राष्ट्र के गौरव, देश के संरचनात्मक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास की बातें रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के ध्येय वाक्य पर देश व सूबे की दशा और दिशा को बदलने का काम कर रही है। देश पूरी दुनिया में अपना खोया हुआ गौरव प्राप्त करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कोई भी विवेकशील मतदाता विकास की इस रफ्तार को थमने नहीं देना चाहेगा।
अंत में बिजनेश शिवहरे ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे) ने किया। राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद विधायक ने सभी शिवहरे बंधुओं से व्यक्तिगत मुलाकात की। समारोह में दाऊजी मंदिर समिति के धर्मेंद्र राज शिवहरे, आशीष शिवहरे लालाभाई, संतोष गुप्ता, नवनीत गुप्ता, महेशचंद्र शिवहरे, सुनील गुप्ता, हरीश शिवहरे ‘गुड़ियल’, मनोज शिवहरे, अजय शिवहरे ‘अग्गू भाई’ के अलावा राधाकृष्ण मंदिर समिति के मुकुंद शिवहरे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलभूषण गुप्ता रामभाई उपस्थित रहे। इनके अलावा मुन्नालाल शिवहरे, अजीत गुप्ता, मुकेश शिवहरे, संजय शिवहरे, रवि शिवहरे ‘बॉबी भाई’, धीरज शिवहरे, युवा भाजपा नेता गौरव शिवहरे (जिला उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), सफल गुप्ता, दीपक शिवहरे सीए, उमंग शिवहरे, हर्षित शिवहरे, अवनीश शिवहरे एवं संस्कार शिवहरे समेत कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this