ग्वालियर।
ग्वालियर के कलचुरी महासंघ की ओर से रविवार, 21 मार्च को आयोजित संत समागम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। देशभर से स्वजातीय संतों का आगमन शुरू हो गया है। शनिवार दोपहर को यह समाचार लिखे जाने तक छिंदवाड़ा से संत श्री पूर्णानंद सरस्वती महाराज, जबलपुर से संत श्री पगलानंदजी महाराज और संत श्री अशोक आनंद महाराज ग्वालियर आ चुके हैं। ग्वालियर स्टेशन पर महिला महामंत्री श्रीमती अर्जना जायसवाल के नेतृत्व में महासंघ के शिष्टमंडल ने उनका स्वागत किया और निर्धारित विश्रामस्थल पर पहुंचाया।
महासंघ के मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि शनिवार शाम तक हरिद्वार से महामंडलेश्वर स्वामी श्री संतोषानंद देवजी महाराज, वृंदावन से हरिहर दासजी, दिल्ली से स्वामी ओमप्रकाशजी भी विभिन्न साधनों से ग्वालियर पहुंच रहे हैं। बाहर से अतिथियों का आगमन भी होने लगा है। संतों के लिए स्वजातीय बंधुओं के होटलों तथा विश्रामस्थलों पर व्यवस्था की गई है। आज शाम सभी संतों का विधिवत स्वागत किया जाएगा जिसके बाद श्री नरेंद्र राय के आवास पर उनके भोजन की व्यवस्था की गई है।
श्री नरेंद्र राय ने बताया कि 21 मार्च को कार्यक्रम का शुभारंभ स्वजातीय संतों की भव्य शोभायात्रा से होगा। यह शोभायात्रा गौसपुरा नंबर-2 स्थित वेदप्रकाश शिवहरे के निवास से समागन स्थल मिलन गार्डन के लिए प्रस्थान करेगी। रास्ते में हजीरा चौराहा तथा अन्य स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
महासंघ के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि ग्वालियर में तानसेन नगर स्थित सहस्त्रबाहुधाम मिलन गार्डन में होने वाले इस संत समागम में संत श्री महामंडलेश्वर 1008 श्री संतोषानंदजी महाराज (अवधूत मंडल आश्रम, हीरादास हनुमान मंदिर, हरिदवार), संत शिरोमणि हरिहर दासजी (श्याम वाटिका, श्रीधाम वृंदावन, मथुरा) के श्रीमुख से भगवान सहस्त्रार्जुन कीर्ति गाथा का वाचन होगा। कार्तृवीयार्जुन पुराण के रचयिता संत शिरोमणि अशोक आनंद (दिव्य मानव मंदिर, मेड़ाघाट जबलपुर) द्वारा विशेष धन के देवता की यज्ञाहुति की जाएगी। संत शिरोमणि स्वामी पगलानंदजी महाराज (सिद्ध घाट, दादा दरबार जबलपुर) और कार्तवीर्य कुलभूषण स्वामी श्री पूर्णानंदजी महाराज (गुरुकुल आश्रम, इंदौर) यशकीर्ति कथा का वाचन करेंगे। इनके अलावा एक सत्र योगाचार्य स्वामी ओमप्रकाशजी (ओमप्रकाश फाउंडेशन, दिल्ली) का भी होगा जिसमें वह ‘मेडीटेशन और युवा वर्ग के लिए योग शिक्षा ज्ञान’ पर व्याख्यान देंगे। आचार्य विनोद शास्त्रीजी (नगला चौबे, हाथरस) समाजबंधुओं को सहस्त्रबाहु यशकीर्ति महिमा यंत्र-तंत्र-मंत्र की जानकारी देंगे।
महासंघ के महासचिव श्री शिवरंजन शिवहरे ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे अतिथि संतों के स्वागत एवं सम्मान समारोह से होगी। इसके बाद एक ही मंच से सभी संतों के क्रमबद्ध प्रवचन होंगे। शाम 6 बजे महासंघ द्वारा आभार ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस बीच दोपहर दो बजे भोजन-प्रसादी का लिए एक घंटे का ब्रेक होगा।
नरेंद्र राय ने बताया कि 22 मार्च सोमवार को सभी स्वजातीय संत एक बस से झांसी के लिए रवाना होंगे जहां सबसे पहले पीतांबरा पीठ के दर्शन करेंगे और फिर ओरछा में राजा राम मंदिर जाएंगे। झांसी में कलचुरी समाज की ओर से उनका स्वागत और सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया है।
ग्वालियर कलचुरी महासंघः-
सतीश जायसवाल (अध्यक्ष), शिवरंजन गुप्ता (महामंत्री), राकेश शिवहरे (कोषाध्यक्ष), ओमप्रकाश राय, रामस्वरूप जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष), संजय शिवहरे, योगेश शिवहरे, हरिओम राय (उपाध्यक्ष), हरी मोहन शिवहरे, राजेंद्र शिवहरे, महेश जायसवाल (सचिव), नरेंद्र राय (मीडिया प्रभारी)
महिला इकाई
अरुणा गुप्ता (अध्यक्ष), अर्चना जायसवाल (महामंत्री), माला शिवहरे, रेखा जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष), अंजना राय, निधि जायसवाल (उपाध्यक्ष), खुश्बू जायसवाल, करुणा चौधरी जायसवाल (सचिव), अर्चना जायसवाल (मीडिया प्रभारी)
Leave feedback about this