शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज के हर परिवार के सुख-दुख में साथ खड़ी रहने वाली श्रीमती ओमवती की कमी को उनकी बेटी श्रीमती पूजा ठाकुर पूरा करेंगी। जी हां, पूजा ठाकुर का कहना है कि वह शिवहरे समाज की सेवा को अपना पारिवारिक दायित्व मानती हैं और इसीलिए अपनी मां के काम को संभालना चाहती हैं। शिवहरे समाज का कोई भी परिवार अपने सुख-दुःख के क्षणों में उन्हें याद कर सकता है, इसके लिए उनके मोबाइल नंबर 6399943109 पर संपर्क किया जा सकता है।
पूजा ठाकुर अपने पति सचिन ठाकुर और बच्चों के साथ मारुति एस्टेट में राज गार्डन के सामने माहौर नगर में रहती हैं। उनके पिता कैलाशीराम भी उनके साथ ही रहते हैं। बता दें कि शिवहरे समाज के नाई श्री कैलाशीराम की धर्मपत्नी श्रीमती ओमवती का स्वर्गवास बीते वर्ष 26 मई को हो गया था। श्रीमती ओमवती ने अपने पति के साथ पूरे जीवन नाई के रूप में शिवहरे समाज को अपनी सेवाएं दी थीं। ओमवती ही थी जो हर शिवहरे परिवार को सुख-दुख के अवसर पर एक गाइड की तरह समाज के रीति-रिवाज से न केवल अवगत कराती थी, बल्कि सख्ती से उनका अनुपालन भी कराती थी, और कई बार इसके लिए झगड़ भी जाती थी। लेकिन, उनके आकस्मिक निधन के बाद से आगरा के शिवहरे समाज को एक कुशल महिला नाई का अभाव खल रहा था। ऐसे में अब उनकी बेटी पूजा ठाकुर ने इस रिक्तता को भरने का निर्णय किया है।
पूजा ठाकुर ने बताया कि उन्होंने शिवहरे समाज के परिवारों में काम शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। इसीलिए शिवहरेवाणी के माध्यम से समाज को यह संदेश पहुंचाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि आगरा में शिवहरे समाज से उनके परिवार का पीढ़ियों का जुड़ाव रहा है, वह स्वयं भी ज्यादातर शिवहरे परिवारों से परिचित हैं, और उनके रीति-रिवाजों को भी जानती हैं। इसीलिए वह समझती हैं कि शिवहरे समाज की सेवा की अपने परिवार, अपनी मां की विरासत को कुशलता से संभाल सकती हैं।
Leave feedback about this