ग्वालियर।
भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति स्वरूपा माना जाता है, और साड़ी को उसका सबसे उपयुक्त परिधान। साड़ी के बारे में आम मत है कि इस परिधान में महिलाएं आकर्षक, सौम्य और शालीन लगती हैं। अगर ऐसा ही है तो फिर इसमें शक्ति कहां है? #sareenotsorrygwa (#साड़ी नॉट सॉरी ग्वालियर) मुहीम की पहल करने वालीं ग्वालियर की रिचा शिवहरे ने अपनी कल्पनाशीलता का प्रयोग कर अनोखे अंदाज में इसका जवाब भी दिया है।
रिचा शिवहरे ने अपने बेटे विराज के साथ मिलकर सुपरहिट हॉलीवुड मूवी ‘अवेंजर्स’ के सुपरहीरो किरदारों थॉर और लोकी को भारतीय रंग देते हुए साड़ी में फोटोशूट कराया, और साबित किया कि साड़ी नारी के हर रूप को उभारने सक्षम है, बस इसे उस तरह पहनने की जरूरत है। उनका कहना है कि साड़ी को पहनने का तरीका बदलते ही उस नारी का रूप भी बदल जाता है।इस शूट में सुपरहीरो थॉर का किरदार स्वयं रिचा शिवहरे ने किया है, जबकि थॉर के गोद लिए भाई लोकी के किरदार में उनके पुत्र विराज नजर आते हैं। हॉलीवुड मूवी अवेंजर्स में ये दोनों पुरुष किरदार हैं जिसमे थॉर की भूमिका क्रिस हैम्सवर्थ और लोकी की भूमिका टॉम डिल्स्टन ने अदा की है।
रिचा शिवहरे थॉर के किरदार में काले रंग की साड़ी लपेटे हुए नजर आती हैं, और इसमें शक्ति की वैसी ही छवि पेश करती हैं, जैसी छवि फिल्म में क्रिम हैम्सवर्थ सुपरहीरो के परिधान में छोड़ते है। लोकी का किरदार निभाते हुए विराज ने सिंपल जींस और कोट पहना है, और सुपरहीरो टच देने के लिए सिर पर दो सींग लगा हैं जैसा कि फिल्म में टॉम डिल्स्टन को दिखाया गया है।
ग्वालियर किले में हुए इस शूट में प्रयोग में आए सारे प्रॉप्स ग्वालियर की होनहार टीम ‘नियामों कोस आर्ट’ (अमन नोटिया जी, अलपेंद्र जादौन जी व नेहा मांझी) के द्वारा बनाया और संचालित किया गया। और, इन दृश्यों को उपेंद्र तोमर ने बहुत ही खूबसूरती ले कैमरे में कैद किया।
पूर्व आईएएस अधिकारी श्री अशोक शिवहरे की पुत्रवधु श्रीमती रिचा शिवहरे ने बताया कि यह शूट आगे इंटरनेशनल ऑडियेंस तक जाएगा और उन्हें उम्मीद है कि इससे परिधान के रूप में साड़ी को इंटरनेशनल स्तर पर प्रमोशन मिलेगा। रियल एस्टेट व्यवसायी वैभव शिवहरे की पत्नी रिचा शिवहरे सामाजिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं। एनजीओ के साथ मिलकर मूक-बधिर बच्चों के लिए काम काम कर रही हैं। वह पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्ति अभियान में भी सक्रिय हं और हाल ही में ग्वालियर के एक पार्क में प्लास्टिक की खाली बोतलों से बैंचें तैयार कर काफी प्रशंसा बटोरी है।
Leave feedback about this