आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज ने अपने आराध्य कलचुरी-वंशाधिपति भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। शोभायात्रा में अधिक से अधिक शिवहरे समाजबंधुओं और महिलाओं को जोड़ने के लिए सोमवार से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है।
जनसंपर्क अभियान के पहले दिन सोमवार (28 अक्टूबर) सुबह नाई की मंडी क्षेत्र में शिवहरे समाजबंधुओं के घरों पर जाकर उन्हें शोभायात्रा में सपरिवार भाग लेने के लिए आमंत्रित और प्रेरित किया गया। दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे ने बताया कि मंगलवार की सुबह लोहामंडी क्षेत्र में समाजबंधुओं से संपर्क किया जाएगा।
जनसंपर्क करने वाले प्रतिनिधिमंडल में दाऊजी मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा), महासचिव श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष श्री संतोष कुमार गुप्ता, राधाकृष्ण मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री संजय शिवहरे, श्री सुनील शिवहरे (पप्पू), श्री जयप्रकाश शिवहरे जेपी, श्री सुगम शिवहरे लवली और श्री विशाल शिवहरे के साथ शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू भी शामिल थे।
जनसंपर्क अभियान सुबह आठ बजे हल्का मदन स्थित शिवहरेगली से शुरू हुआ और आयोजकों का प्रतिनिधिमंडल यहां पटी गली, काछी पाड़ा, धाकरान चौराहा, शाहजी दरबार, गुजराती पाड़ा, फूल तिराहा, गुसाई मंदिर होते हुए पुनः शिवहरे गली लौटे। इस दौरान 20 से अधिक परिवारों से संपर्क कर उन्हें शोभायात्रा में सपरिवार आमंत्रित किया। सभी परिवारों ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और चाय-पानी का आग्रह किया। आयोजन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने शोभायात्रा में शामिल होने का वादा भी किया।
बता दें कि 8 नवंबर को शिवहरे समाज की शोभायात्रा एमजी रोड स्थित सुभाषपार्क से पूर्वाह्न 11 शुरू होगी और धाकरान चौराहा, कीर्ति नगर होते हुए सदरभट्टी स्थित दाऊजी मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। समापन के पश्चात दाऊजी मंदिर में ही समाजबंधुओं के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। शोभायात्रा में 40 कलाकारों के बैंड के साथ सहस्रबाहु की सवारी और अन्य धार्मिक झांकियां भी शामिल की जाएंगी। श्री विजनेश शिवहरे ने बताया कि समाजबंधु चाहें तो शोभात्रा में अपनी ओर से भी झांकी शामिल करा सकते हैं, इसके लिए आयोजन समिति को जानकारी देनी होगी।
Leave feedback about this