November 24, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

इंदौर में कलचुरी समाज की खास पहल; समाज की धर्मशालाओं में जरूरतमंद छात्रों को देंगे निःशुल्क आवासीय सुविधा; झंडावंदन और युवा प्रतिभाओं का सम्मान

इंदौर।
इंदौर में जायसवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने हर बार की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। निहालपुरा स्थित जायसवाल धर्मशाला में आयोजित समारोह में महानगर में जायसवाल समाज की दो धर्मशालाओं में चार कमरों को जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को आवास सुविधा प्रदान करने के लिए आरक्षित रखने की घोषणा की। साथ ही कलचुरी समाज के अन्य वर्गों से भी अपने-अपने भवनों (धर्मशाला) में यह जरूरतमंद बच्चों को यह सुविधा प्रदान करने की अपील की गई।

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका एवं जायसवाल चैरिटेबल ट्रस्ट की वरिष्ठ ट्रस्टी श्रीमती अर्चना जायसवाल ने अपने संबोधन में प्रस्ताव रखा कि की इंदौर में जायसवाल समाज की दोनों धर्मशालाओं में दो-दो कमरे आर्थिक रूप से कमजोर स्वजातीय परिवारों के उन बच्चों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए आरक्षित किए जाने चाहिए जो दूर गांव-देहात या कस्बों से अपनी पढ़ाई अथवा ट्रेनिंग के लिए इंदौर आते हैं। ऐसी ही पहल कलचुरी समाज के राय, चौकसे, मालवीय समेत अन्य वर्ग की धर्मशालाओं में की जानी चाहिए। मंचासीन ट्रस्टियों ने इसका प्रस्ताव का समर्थन किया। जल्द ही दोनों धर्मशालाओं के ट्रस्टी इस प्रस्ताव पर औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंदौर में कलचुरी समाज के सभी वर्गों को मिलाकर कुछ सात धर्मशालाएं हैं। जायसवाल समाज की दो धर्मशालाएं हैं जो जेल रोड और निहालपुरा में स्थित हैं। इसके अलावा राय भवन, चौकसे भवन और मालवीय भवन भी हैं।

विभिन्न क्षेत्रों में 12 प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम में उन 33 वर्ष की आयु तक के उन युवाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने का काम किया है। जिनका विवरण निम्न प्रकार हैः-
डॉ. अपूर्वा चौकसे – कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सर्जन, कोविंड के दौरान 50 हजार से अधिक मरीजों का इलाज किया।
डॉ अदिति जायसवाल – डेंटल सर्जन, इंदौर में कई निःशुल्क चिकित्सा शिविर किए, समुदाय के सदस्यों का निःशुल्क उपचार किया।
श्रीमती ज्योति अतुल जायसवाल – सामुदायिक उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता के लिए।
श्रीमती वर्षा मालवीय– सामुदायिक सेवा के लिए।
श्रीमती आरती राय – सामुदायिक सेवा के लिए।
श्री प्रज्ज्वल जायसवाल- पेशे से आर्किटेक्ट, ओंकारेश्वर धर्मशाला में मुफ्त सेवा प्रदान कर रहे हैं। आप ट्रस्टी सूरज जायसवाल के सुपुत्र हैं।
श्री सुमित जायसवाल – सोशल वर्कर, स्कूल-कॉलेजों में प्रवेश के लिए 100 से अधिक बच्चों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान कीं।
श्री पलकेश राय – सामुदायिक सेवा के लिए।
श्री दर्शन राय– सामुदायिक सेवा के लिए।
श्री मुकेश जायसवाल– सामुदायिक सेवा के लिए।
श्री सोनू जायसवाल – सामुदायिक सेवा के लिए।
श्री अंशुल जायसवाल – सामुदायिक सेवा के लिए।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम मे अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जायसवाल समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रह्लाद जायसवाल, महासचिव चंद्रप्रकाश जायसवाल, कोषाध्यक्ष विपुल जायसवाल, सुभाष जायसवाल, सुनील जायसवाल (आधार कार्ड वाले), राजेश चौकसे, विजयकांत जायसवाल समेत ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी, समाज के सभी उपवर्गों के अध्यक्ष और प्रतिष्ठित समाजबंधु शामिल हुआ।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video