ग्वालियर।
कलचुरी महासंघ ग्वालियर की ओर से गंगा दशहरा के पावन पर्व पर ठंडी सड़क पर सत्तू और शर्बत का वितरण किया गया। लू के थपेडों के बीच गर्मी का सुपरफूड’ कहे जाने वाले सत्तू और गुलाब शर्बत की ठंडी-ठंडी घूंटों ने धूप से मुरझाए राहगीरों को तरोताजा कर दिया।
महासंघ की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय ने बताया कि सत्तू एवं शर्बत वितरण का शिविर ठंडी सड़क स्थित शारदा होटल पर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। महासंघ के सदस्यों ने सुबह नौ बजे से ही शिविर स्थल पहुंच तक सत्तू घोटाने का क्रम शुरू कर दिया। जबरदस्त गर्मी में राकेश शिवहरे, संजय जायसवाल और देशराज महाजन ने सत्तू घोटाने के मुश्किल काम को अंजाम देने में पूरी ऊर्जा लगा दी। साथ ही बड़े-बड़् ट्रमों में रूह-आफजा शर्बत भी तैयार किया। महिलाओं की टीम ने सड़क किनारे बनाए गए काउंटर पर शर्बत वितरण कराया, जिसमे पुरुष सदस्यों ने भी पूरा सहयोग किया।
शिविर में वयोवृद्ध समाजसेवी एवं महासंघ संयोजक सतीश जायसवाल, कोषाध्यक्ष राकेश जायसवाल, ओमप्रकाश राय, भजनलाल राय, देशराज महाजन, दीनदयाल राय, महिंद्र राय, महेश जायसवाल, संजय जायसवाल, आकाश शिवहरे, देवेंद्र शिवहरे, अंकित शिवहरे के अलावा अर्जना जायसवाल, राजकुमारी शिवहरे समेत महिला टीम का भी सहयोग रहा। शिविर के बीच महासंघ सदस्यों के लिए जलपान की व्यवस्था शारदा होटल के अंकित शिवहरे द्वारा की गई।
Leave feedback about this