November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

जड़ से जुडने मौका; आगरा में शिवहरे समाज की एकता की झांकी बनेगी सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव शोभायात्रा

आगरा।
मूल..शाखा..और पत्ते..। आगामी 8 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर आगरा में शिवहरे समाज की वंशबेल भी साक्षात होगी। मूल यानी भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन…शाखा है समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज और इस शाखा से जुड़े पत्ते हैं हम यानी हम सब आगरा के शिवहरेबंधु।
तो आइये..अपनी जड़ों से जुड़ें, और आराध्य देव के जन्मोत्सव पर निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा को अपनी उपस्थिति से ऐतिहासिक बना दें। बमुश्किल एक किलोमीटर का छोटा सा रास्ता है, जिसे सात झांकियों और 40 कलाकारों के बैंड के साथ तय करना होगा। उम्मीद है कि कि बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति से शोभायात्रा अपने आप में शिवहरे समाज की एकता औऱ बंधुत्व की झांकी बन जाएगी। याद रहे कि हम एक हजार भुजाओं वाले पराक्रमी राजा के वंशज हैं…इसीलिए हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी जन्मोत्सव शोभायात्रा भी ‘हजारी’ (यानी एक हजार लोगों वाली) से कम न हो। शोभायात्रा पूर्वाह्न 11 बजे वाल्मीकि वाटिका (सुभाष पार्क के सामने) से शुरू होगी धाकरान चौराहा होते हुए सदरभट्टी चौराहा स्थित शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना के बाद दिव्य प्रसादी और भोजन की व्यवस्था है।

आपको बता दें कि इन दिनों पूरे देश में भगवान सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव जोरशोर से मनाने की तैयारी चल रही है। लगभग हर शहर, नगर और कस्बे में वहां रहने वाले कलचुरी समाजबंधुओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हर वर्ग और उपवर्ग के कलचुरी बंधु इसे लेकर उत्साहित हैं। तो आगरा के शिवहरेबंधु भी क्यों पीछे रहें भला?

दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे ने बताया कि शोभायात्रा में सात बग्गियां होंगी जिन पर धार्मिक झांकियां होंगी। सातवीं और अंतिम बग्गी भगवान सहस्रबाहु होगी। आगरा-फिरोजाबाद विधान परिषद क्षेत्र के विधायक श्री विजय शिवहरे शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सूचना सभी शिवहरे परिवारों तक पहुंच सके, इसके लिए कमेटी के पदाधिकारियों ने जहां तक संभव हो सका, लोगो को घर-घर जाकर पैंफलेट्स देकर उन्हें आमंत्रित किया है। फिर भी समयाभाव के चलते हम कई क्षेत्रों में नहीं जा सके, लिहाजा हमारी मजबूरी को समझते हुए शोभायात्रा की सूचना मात्र को ही निमंत्रण की मान्यता प्रदान करते हुए भगवान सहस्रबाहु में पूर्ण आस्था और श्रद्धा के साथ अपनी उपस्थिति से शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएं।

राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि शिवहरे कलचुरी समाज की मान-प्रतिष्ठा और शक्ति के प्रतीक भगवान राजराजेश्वर सहस्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा की जो पहल गत वर्ष हुई थी, वह इस बार एक परंपरा का रूप ले रही है। यह समाज के सुखद भविष्य का शुभ संकेत है। लिहाजा समाज, कुटुंब, परिवार और अपने हित में शोभायात्रा में समाजबंधुओं की उपस्थिति बेहद महत्वपूर्ण और अनिवार्य है।

आपको बता दें कि आगरा में सहस्रबाहु जन्मोत्सव मनाने की परंपरा 2017 में शिवहरेवाणी की पहल पर श्री भगवान स्वरूप शिवहरे के नेतृत्व वाली तत्कालीन दाऊजी मंदिर समिति ने की थी। पहली बार यह कार्यक्रम दाऊजी मंदिर में हुआ और इसके अगले वर्ष 2018 में राधाकृष्ण मंदिर में हुआ था। खास बात यह है कि श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने अध्यक्ष पद के अपने पूरे कार्यकाल मे हर बार सहस्रबाहु जन्मोत्सव का आयोजन कराया। श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने भी शोभायात्रा के आयोजन की सराहना करते हुए समाजबंधुओं से 8 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील समाजबंधुओं से की है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video