स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’
(पुत्र स्व. श्री नत्थीलालजी शिवहरे)
पुण्यतिथिः- 29.07.2024
आप थे तो हमारे चेहरों पे मुस्कान सजती थी।
आप ही थे जिनमें हमारी जान बसती थी।।
एक साल हुआ आपको गए लेकिन आज भी आपकी छाया हमारे साथ रहती है, हम हर पल आपका आशीर्वाद महसूस करते हैं। आपकी दी दिए संस्कार, शिक्षा और सीख आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं, आपकी यादे हमें जीने की ताकत देती हैं। आपकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम सब अश्रुपूरित नेत्रों से आपकी पावन स्मृतियों को नमन करते हैं।
श्रद्धावनत
मुन्नीदेवी शिवहरे (पत्नी)
विशाल शिवहरे ‘लस्सी’-पिंकी शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
अंजना-संजय शिवहरे, मंजू शिवहरे, प्रीती-धीरज अग्रवाल (पुत्री-दामाद)
कान्हा (पौत्र), काव्या (पौत्री)
सुहानी, सौम्या, स्नेहा (धेवती), शौर्य, समर्थ (धेवते)
निवासः-‘शिवहरे सदन’, 1/6, सेंट जोंस चौराहा, (आज प्रेस वाली गली), आगरा।
संपर्कः-9760935046
फर्मः- विशाल रेस्टोरेंट, सेंट जोंस चौराहा, आगरा.
समाचार
प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’
- by admin
- July 28, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 days ago


Leave feedback about this