गैरतगंज (रायसेन)/भोपाल।
रायसेन जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री बद्रीप्रसाद राय नहीं रहे। शनिवार, 19 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। श्री बद्रीप्रसाद राय की दोनों बेटियों ने रूढ़ियों को तोड़ते हुए न सिर्फ उनकी अर्थी को कंधा दिया, बल्कि पूर्ण धार्मिक रीति-रिवाज से उनकी चिता को मुखाग्नि भी दी।
बता दें कि 65 वर्षीय श्री बद्रीप्रसाद राय रायसेन जिले में गैरतगंज ब्लॉक के गांव हरदौड़ गांव के रहने वाले थे। इन दिनों भोपाल में अपनी बेटियों के साथ रह रहे थे। पेशे से किसान श्री बद्रीप्रसाद राय रायसेन में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में जानी-मानी शख्सियत थे। वह जिला पंचायत सदस्य रहे थे। पूर्व में कलचुरी समाज रायसेन के अध्यक्ष भी थे औऱ उन्हीं के प्रयासों से गैरतगंज में कलचुरी समाज की एक बड़ी धर्मशाला का निर्माण संभव हो सका था। वह राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश सचिव भी रहे थे।
श्री बद्रीप्रसाद राय का कोई बेटा नहीं था, दो बेटियां हैं मनीषा और मंजू, जिनका विवाह नरसिंहपुर जिले में तेंदुखेड़ा के प्रतिष्ठत राय परिवार के सगे भाइयों श्री अमित राय और श्री अर्पित राय से हुआ था जो राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय के भतीजे हैं।
कोरोना काल में श्री बद्रीप्रसाद राय की पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह अक्सर बेटियों के पास भोपाल में रहते थे। शनिवार सुबह भोपाल में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, परिवारीजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोपहर बाद उनके पार्थिव शरीर को गैरतगंज में उनके पैतृक घर में लाया गया जहां उनकी दोनों बेटियों मनीषा और मंजू ने बेटे का फर्ज निभाते हुए पिता की अर्थी को कंधा दिया और श्मशानघाट पर उनकी चिता को मुखाग्नि भी दी। पिता के प्रति बेटियों के प्रेम और कर्तव्य-भावना ने वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम कर दीं।
इस दौरान श्री बद्रीप्रसाद राय के भाई संतोष राय (जिलाध्य़क्ष कलचुरी कलार समाज रायसेन), सुरेश राय व रमेश राय गुड्डू और सभी भतीजे भी मौजूद रहे और अंतिम संस्कार की क्रियाओं में सहयोग किया।
बता दें कि श्री बद्रीप्रसाद राय की पत्नी का स्वर्गवास कोरोनाकाल में हो गया था, तब भी दोनों बेटियों मनीषा और मंजू ने मां की अर्थी को कंधा दिया था और फिर उनकी चिता को मुखाग्नि भी दी थी।
वुमन पॉवर
समाचार
बेटों से कम नहीं होतीं बेटियां ; श्री बद्रीप्रसाद राय की चिता को बेटियों ने दी मुखाग्नि; बेटियों ने ही किया मां का भी अंतिम संस्कार
- by admin
- October 19, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 month ago
Leave feedback about this