भोपाल।
भोपाल में कोलार रोड स्थित जेके हॉस्पिटल परिसर में दो साल पहले लगाए गए 11 औषधीय पौधे अब खासे बड़े हो गए हैं, और इनकी जड़ों ने भी जमीन को गहरे तक पकड़ लिया है। ये पौधे स्मृतियां हैं कलार समाज के उन 11 जोड़ों की विवाह की, जिन्होंने यहां ‘प्रथम निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह’ में फेरे लेने के बाद इन्हें रोंपा था। यह बात आपको भी आनंद देगी कि इन पौधों की तरह, ‘निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह’ का यह सालाना आयोजन भी समाज में अपनी जड़ें मजबूत कर एक स्वस्थ परंपरा का रूप ले रहा है।
इन दिनों ‘निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह’ के तृतीय संस्करण की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। कलार समाज के वरिष्ठ नागरिक मंच के बैनर तले जेके ह़स्पिटल ऑडीटोरियम परिसर में आगामी 10 दिसंबर को होने वाले ‘तृतीय निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह’ में कलार समाज के 11 जोड़े फेरे लेकर एक-दूजे के जीवनसाथी बनेंगे। वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि समारोह मे जो 11 जोड़े विवाह के पवित्र रिश्ते में बंधने जा रहे हैं, उनमें ज्यादातर तो भोपाल के हैं, बाकी रायगढ़, बरेली और आसपास के इलाके से हैं। इनमें एक जोड़ा यूपी के कानपुर से भी है जो इस आयोजन की बढ़ती प्रतिष्ठा की गवाही है। कलचुरी समाज ही नहीं, अन्य समाज के जोड़े भी इस सामूहिक विवाह में शादी करने के लिए फोन कर आग्रह करते हैं। उनसे मना करना पड़ता है क्योंकि यह आयोजन केवल कलचुरी समाज के लिए है।
बता दें कि भोपाल के प्रतिष्ठित एलएनसीटी ग्रुप के जेके हॉस्पिटल ऑडीटोरियम परिसर में 22 अप्रैल, 2022 को प्रथम आदर्श निःशुल्क सामूहिक विवाह हुआ था, जिसमें 11 जोड़ों की शादी पूर्णतः सनातनी हिंदू रीति-रिवाज से की गई थी। लेकिन, इसके अगले वर्ष 2023 में दूसरे आयोजन में केवल 8 जोड़े ही हो पाए थे। श्रीमती कल्पना राय बताती हैं कि 2023 में हमने ‘उच्चशिक्षित’ जोड़ों के विवाह की शर्त तय की थी, जिसके चलते जोड़े कम रह गए। लेकिन, इस बार हमने इस शर्त को हटा लिया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की घोषणा के दस दिन के अंदर ही 11 जोड़ों के आवेदन प्राप्त हो गए थे। उन्होंने बताया कि आयोजन की 90 प्रतिशत तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।
श्रीमती राय़ ने बताया कि इस ‘निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह’ के पीछे श्रीमती पूनम जयनारायण चौकसे सबसे बड़ी प्रेरणा हैं, और इस कार्यक्रम में उनका विशे, सहयोग रहता है। श्रीमती पूनम चौकसे वरिष्ठ नागरिक मंच की मुख्य संरक्षक हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमती पूनम चौकसे लंबे समय से ‘निःशुल्क सामूहिक विवाह’ कराने पर जोर दे रही थीं, लेकिन अपने सीमित संसाधनों के चलते हम हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। तब श्रीमती चौकसे ने भरोसा दिया कि आप साधनों की चिंता मत करें, आगे बढ़े…हम हैं न।
श्रीमती कल्पना राय ने बताया कि हर सामूहिक विवाह में हमें पूनमजी की ओर से विशेष सहयोग प्राप्त होता है, जिसकी वजह से हम बहुत भव्य और सुव्यवस्थित कार्यक्रम कर पाते हैं। सभी जोड़ों के अलग-अलग मंडप बनाए जाते हैं, अलग-अलग पंडित होते हैं। बारात जेके हॉस्पिटल के गेट से शुरू होती है और बैंड-बाजों के साथ ऑडीटोरियम पहुंचती है। इसमें समाज के लोगों की बड़ी भागीदारी रहती है। नवविवाहित जोड़ों को वरिष्ठ नागरिक मंच की ओर से उपहार के तौर पर घर-गृहस्थी के उपयोगी सामान तो दिए ही जाते हैं, समाज के लोग भी अपनी ओर से उपहार देते हैं।
समाचार
समाज
भोपाल के जेके हॉस्पिटल परिसर में 10 दिसंबर को कलचुरी समाज के 11 जोड़ों की शादी; एक पहल जो अब परंपरा बन रही है
- by admin
- December 1, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 days ago
Leave feedback about this