April 16, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Gallery

शिक्षा के मंदिर में सेवा की मिसाल; जेके अस्पताल सभागार में छह कन्याओं का सामूहिक विवाह; विदाई में वधुओं पर उपहारों की बौछार

भोपाल।
अपनी बेटी का विवाह तो सभी करते हैं, परन्तु पराई बेटी का विवाह करवाना सबसे बड़ी सेवा और पुण्य का कार्य माना जाता है। भोपाल के ‘वरिष्ठ नागरिक मंच कलार समाज’ ने राजधानी में लगातार दूसरे वर्ष सामूहिक विवाह समारोह का शानदार आयोजन किया जिसमें छह जोडे परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी हुआ जिसमें कई शादियों की बात शुरू हुई।
यह भव्य आयोजन एलएनसीटी ग्रुप के जेके अस्पताल के ऑडीटोरियम में हुआ जहां गत वर्ष भी इसी बैनर तले 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह हुआ था। ऑडीटोरियम में शुक्रवार सुबह से ही समारोह की हलचल शुरू हो गई। सभी बारात के स्वागत और विवाह समारोह की अतिम तैयारियों में जुटे थे। उधर सुबह करीब दस बजे छह दूल्हों की बारात कार्यक्रम-स्थल के निकट सिग्नेचर अपार्टमेंट से शुरू हुई। बारात में कलचुरी समाज के युवा कार्यकर्ताओं के साथ खासी संख्या में महिला कार्यकत्री भी शामिल हुईं। घोड़े पर सवार दूल्हों की बारात सिग्नेचर चौराहा, भगवान सहस्त्रबाहु सेतु, जेके अस्पताल गेट होते हुए ऑडीटोरियम पहुंची। बारात में पूरे रास्ते युवाओं ने जमकर डांस किया और कई जगह आतिशबाजी भी की गई। द्वार पर वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हों को विधिवत आगवानी की। सभी दूल्हे ऑडीटोरियम में पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार और शंख की ध्वनिनाद के बीच वर-वधु ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाई। मंचासीन अतिथियों और दीर्घा में बैठे स्वजातिय बंधुओं ने पुष्पवर्षा कर सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।
मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय उपस्थित थीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रख्यात समाजसेवी श्री जयरनारायण चौकसे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका डा. श्रीमती अर्चना जायसवाल, महर्षि पतांजलि संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष श्री भरत बैरागी, मध्य प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री सत्येंद्र भूषण और स्वजातिय संत स्वामी ओमप्रकाशजी के साथ वरिष्ठ नागरिक मंच की संरक्षक श्रीमती पूनम जेएन चौकसे और अध्यक्ष श्रीमती कल्पना आईडी राय भी मंचासीन रहे। अतिथियों ने विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा की कलचुरी दर्पण (सामूहिक विवाह एवं वैवाहिक विशेषांक) पत्रिका का विमोचन किया।
परिसर में छह जोड़ों के लिए अलग-अलग छह वेदियां तैयार की गई थीं जहां सभी जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के साथ फेरे लेकर पवित्र रिश्ते में बंध गए। दानवीर समाजसेवी श्री जयरनारायण चौकसे और उनकी धर्मपत्नी वरिष्ठ नागरिक मंच की संरक्षिका श्रीमती पूनम जेएन चौकसे ने सभी जोड़ों को विवाह सामग्री जैसे सोने के मंगलसूत्र, चांदी के बिछिये-पायल के साथ गैस चूल्हा, अलमारी समेत कई गृहस्थी का खासा सामान भेंट किया। वही सामूहिक विवाह में पहुंचे समाजबंधुओं ने भी नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी के उपयोगी सामान भेंट किए।
यह छह जोड़े हुए एक-दूजे के
सामूहिक विवाह में दीपक शिवहरे (गुना) संग निकिता जायसवाल (राजगढ़), सुभाष जायसवाल (राजगढ़) संग अंशिका शिवहरे (गुना), आकाश शिवहरे (विजयपुर) संग पूजा शिवहरे (गुना), नरेंद्र सिंह शिवहरे (राजगढ़) संग काजल चौकसे (भोपाल), अनिल राय (भोपाल) संग प्रियंका राय (छिंदवाड़ा), अनूप राय (अकोला,महाराष्ट्र) संग अंकिता मालवीय (इटारसी) अग्नि के फेरे लेकर एक-दूजे के जीवनसाथी बने।
कार्यक्रम में ये भी रहे उपस्थितः-
कार्यक्रम में एलएनसीटी के सीएमडी अनुपम चौकसे, डायरेक्टर श्रीमती श्वेता चौकसे, डीपी गुप्ता, शंकरलाल राय, प्रकाश मालवीय, किशोर राय (नरसिंहपुर), राजाराम शिवहरे, प्रदीप राय, कौशल राय, प्रमोद राय, पवन चौकसे, राजेश राय, विशाल चौकसे, विपिन चौकसे, मराठा कलार समाज के सुधाकर राव और श्री चौराघड़े, संजय चौकसे, प्रकाश राय, सुधा राय, सुषमा राय, सुशीला चौकसे, मुकेश राय, राजेश राय, रमाशंकर शिवहरे समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। बताया गया है कि कार्यक्रम में भोपाल के अलावा ब्यावरा, विदिशा, इंदौर, जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में स्वजातिय जनों के अलावा नागपुर और मुंबई तक से लोगों ने भागीदारी की।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री गोपालदास शिवहरे

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’

    समाचार, समाज

    सामूहिक विवाह समारोह: विधायक विजय शिवहरे से मिली ग्वालियर

    समाचार

    15वां पुण्य स्मरणः स्व. श्री गिरजाशंकरजी गुप्ता

    समाचार

    संशोधित…..दाऊजी मंदिर में 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव; फूलबंगला,

    समाचार, समाज

    कलचुरी समाज एकजुट हो, तभी साकार होगा पापन्ना गौड़

    समाचार

    चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री गोपालदास शिवहरे

    समाचार

    पंचम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री शैलेंद्र शिवहरे ‘शैलू’