November 22, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

शिवहरे गली में डांडिया पर आधी रात तक थिरकीं महिलाएं; देवी पंडाल में आज सुंदरकांड और 84 भोग

आगरा।
लोहामंडी की शिवहरे गली में शिवहरे युवा कमेटी द्वारा स्थापित देवी पंडाल में बीती रात महिलाओं ने ‘डांडिया’ डांस से रौनक बिखर दी। महिलाएं डांस स्टेप के साथ हाथों में छड़ों को इस कुशलता से घुमा रही थीं, जैसे महिषासुर से युद्ध में देवी दुर्गा तलवार चला रही हों। विधायक विजय शिवहरे डांडिया नाइट के मुख्य अतिथि रहे। आज 8 अक्टूबर को देवी पंडाल में शाम 5 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा, और उसके बाद देवी मां पर 84 भोग चढ़ाए जाएंगे।

विधायक श्री विजय शिवहरे रात आरती से पहले देवी पंडाल में पहुंचे तो शिवहरे युवा कमेटी ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। पंडाल में पहुंचने पर श्री विजय शिवहरे और वयोवृद्ध समाजसेवी श्री राजेंद्र गुप्ता मास्टरसाहब को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानीय पार्षद श्री शरद चौहान, युवा भाजपा नेता श्री विकास गुप्ता शिवहरे, श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट और श्री विपिन शिवहरे भी मौजूद रहे। विधायक श्री विजय शिवहरे ने देवी मां की पूजा अर्चना और आरती की जिसके बाद महिलाओं ने देवी दुर्गा के सम्मान में समर्पित डांडिया नृत्य किया। बता दें कि डांडिया नृत्य दरअसल देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच लड़ाई की मंचन होता है, और इस नृत्य की महिलाओं के हाथ में जो छड़ें होती हैं, देवी दुर्गा की तलवार का प्रतिनिधित्व करती हैं। डांडिया को लेकर महिलाओं में इस कदर क्रेज दिखाई दिया कि आधी रात तक देवी के गीतों की लय-ताल पर उनके पांव थिरकते रहे।

देर रात राज्यसभा सांसद श्री नवीन जैन भी पंडाल में पहुंचे तो शिवहरे युवा कमेटी ने उनका भी स्वागत-सत्कार किया। डांडिया डांस में राधा गुप्ता, काजल गुप्ता, दिव्या गुप्ता, रजनी गुप्ता, पूनम गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, पायल शिवहरे, रजनी शिवहरे, रितु शिवहरे, नीमा शिवहरे, मधु गुप्ता, अंजु गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, मेनका गुप्ता, रिंकी शिवहरे, कमलेश शिवहरे, रेनू शिवहरे, हेमलता शिवहरे, रेखा शिवहरे, शिवानी शिवहरे, सीमा गुप्ता, साधना गुप्ता, रचना समेत समाज की कई महिलाऔं व युवतियों ने भाग लिया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video