हैदराबाद।
कलचुरी समाज के सामाजिक संगठनों के एकीकरण की मुहीम तेलंगना की राजधानी हैदराबाद में अंजाम पर पहुंचती नजर आई। 23 राज्यों से आए कलचुरी समाज के प्रतिनिधियों ने एकीकरण पर सार्थक विचार-मंथन के बाद ‘एक राष्ट्र एक समाज एक झंडा एक विचार’ पर अपनी मजबूत सहमति प्रदर्शित की है।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केंद्रीय मंत्री श्रीपद यशो नाइक ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल अब रुकने वाली नहीं है, बल्कि आने वाले वक्त में और पुख्ता होती जाएगी। उन्होंने कहा कि एकीकरण को लेकर एक बड़ी राष्ट्रीय बैठक दिल्ली में आयोजित की जानी चाहिए। सभी उपस्थित समाजबंधुओं ने इस घोषमा का स्वागत करते हुए जोर दिया कि दिल्ली की बैठक श्री नाइक के नेतृत्व में ही होनी चाहिए, जिसे मंत्रीजी ने सहर्ष स्वीकार किया। बता दें कि कलचुरी समाज के सामाजिक संगठनों के राष्ट्रीय स्तर पर एकीकरण की पहल काफी समय से चल रही है लेकिन गत एक वर्ष के भीतर इस दिशा में निर्णायक प्रगति हुई है। इसी वर्ष वाराणसी, अहमदाबाद, भोपाल, झांसी और नई दिल्ली में हुई अहम बैठकों में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ, अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा, श्री सहस्रबाहु महासभा भोपाल, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा और अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा समेत अन्य प्रमुख गुटों ने एकीकरण की पहल को अपनी सहमति की शक्ति प्रदान की। कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल ने कहा कि कलचुरी समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी और हम सबके मार्गदर्शक श्री वेदकुमारजी जायसवाल (दिल्ली) ने एकीकरण का जो सपना देखा था और जो ‘राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ’ का लक्ष्य भी था, वह हैदराबाद में मूर्त रूप में सामने आया है।
बैठक में लिए गए अहम निर्णय
1. बैठक में तय हुआ कि समाज के किसी भी वर्ग के संगठन द्वारा कोई भी कार्यक्रम, बैठक या अधिवेशन आयोजित हो, तो उसके बैनर में सबसे ऊपर कलचुरी समाज लिखा जाएगा, अगली लाइन में ‘कलार, कलाल, कलवार’ लिखा जाना चाहिए और फिर आयोजक संस्था का नाम और कार्यक्रम का विवरण आना चाहिए।
2.दूसरी बात यह है कि एकीकरण के लिए सहमत संगठन के पदाधिकारी एक-दूसरे की बैठकों, अधिवेशनों और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। तय हुआ कि महाराष्ट्र के अम्बाजोगाई में आगामी 11 एवं 12 जनवरी को अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के नवनियुक्त अध्य़क्ष श्री राजकिशोर जायसवाल उर्फ पापा मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी भाग लेंगे और एकीकरण के मुद्दे पर आगे की रूपरेखा पर चिंतन करेंगे।
3. बैठक में समाज के एक प्रतीक चिह्न (लोगो) पर भी चर्चा की गई, जिसे हर कहीं उपयोग किया जाए। हालांकि एक प्रतीक चिह्न स्वीकृत किया जा चुका है लेकिन विचार-विमर्श के बाद इसमें भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र को समाहित करने की जरूरत महसूस हुई है जो वर्तमान में कलचुरी समाज के सबसे बड़े प्रतीक माने हैं। लिहाजा लोगो में उपयुक्त संशोधन करने पर भी सहमति बनी है।
4. इस बात पर भी चर्चा हुई कि देश में चार दिशाओं में समाज के चार अध्यक्ष नियुक्त किए जाने चाहिए जो अपनी-अपनी सीमा में समाज का नेतृत्व करेंगे।
हैदराबाद में कलचुरी समाज के प्रमुख संगठन ‘तेलंगना गौड़ संगम’ और फिका (फेडरेशन ऑफ इंडियन कलचुरी एसोसिएशंस) के तत्वावधान में हुए इस एक-दिनी अधिवेशन के पहले सत्र में कलचुरी एकता महासंघ की संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल, तेलंगना के वरिष्ठ मंत्री श्री पूनम प्रभाकर, राज्यसभा सदस्य श्री कृष्णन, जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकिशोर जायसवाल उर्फ पापा मोदी (अम्बाजोगाई), युवा अध्यक्ष श्री शैलेंद्र जायसवाल, जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जायसवाल (सीधी), महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला राय (जबलपुर), अखिल भारतवर्षीय हैहयवंशी कलचुरी महासभा के महासचिव श्री एमएल राय (भोपाल), कलचुरी एकता महासंघ के मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश राय (सीहोर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरीशचंद्र कलाल (बांसवाड़ा), महासंघ के राजस्थान अध्यक्ष श्री आनंद राज मेवाड़ा (जोधपुर), श्री संतोष शाह कलवार (असम), श्री गिरजाशंकर राय (झांसी), श्रीमती अनुराधा गौड़ समेत देशभर के अग्रणी कलचुरी समाज संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
दूसरे सत्र में कवि सुजीत जायसवाल (कौशांबी) और श्री सुरेश जायसवाल (सीहोर) के साथ ही उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओ का सम्मान किया गया जिसमे श्री विक्रांत संजय शिवहरे, श्रीमती विधि जायसवाल, श्री अमिशी खूबेले (पायलट) सहित आईपीएस आईएएस का सम्मान किया गया।
छा गई राजस्थानी पगड़ी
बांसवाड़ा के जाने-माने समाजसेवी और कलचुरी एकता महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के राजस्थान प्रभारी श्री हरीशचंद्र कलाल ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद यशो नाइक समेत बैठक में आए सभी प्रमुख अतिथियों को राजस्थानी स्टाइल पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा उन्होेंने केंद्रीय मंत्री को राजस्थानी चित्रकला का एक सुंदर चित्र भी भेंट किया।
Leave feedback about this