आगरा।
आगरा में किशोरपुरा (जगदीशपुरा) निवासी मसाला कारोबारी श्री विनोद कुमार गुप्ता (शिवहरे) नहीं रहे। वह 70 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार, दिनांक 17.03.2025 को पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे उनका निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे उनके निवास से ताजगंज स्थित मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
शोकाकुलः-
मुन्नी देवी (पत्नी)
संजीव गुप्ता-चंचल गुप्ता (पुत्र-पुत्रवधु)
शिवांश (नाती), प्राची, नव्या, अनुष्का (नातिनी)
निवासः- मकान नंबर-46/876, गली नंबर-3, किशोरपुरा, जगदीशपुरा, आगरा।
संपर्कः-9917358056
समाचार
आगराः मसाला कारोबारी श्री विनोद कुमार गुप्ता (शिवहरे) नहीं रहे; अंतिम यात्रा 17 मार्च को शाम 4 बजे
- by admin
- March 17, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 23 hours ago


Leave feedback about this