आगरा।
अपने घर-मकान या दुकान के लिए आपको वाजिब दामों पर सुंदर और टिकाऊ टायल्स या सेनेट्री आइटम्स चाहिए तो इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं, सीधे शास्त्रीपुरम के बी-ब्लॉक में तिकोनिया पार्क (माता का मंदिर) के सामने ‘धनलक्ष्मी सिरेमिक्स’ पर चले आइये जहां आधुनिक जीवनशैली पर आधारित उत्कृष्ट गुणवत्ता के उत्पादों की व्यापक रेंज आपकी हर तलाश को पूरा करेगी।
नाई की मंडी निवासी दो युवा भाइयों श्री हार्दिक शिवहरे और श्री हर्षित शिवहरे (पुत्र स्व. श्री शशिभूषण शिवहरे) के इस शोरूम का भव्य उदघाटन बीते रोज धूमधाम से हुआ। हार्दिक कहते है कि, ‘इस शोरूम को शुरू करने के पीछे ‘सेवा’ और ‘विश्वास’ की वह विरासत ही हमारी प्रेरणा है जो हमारे स्वनामधन्य दादाजी स्व. श्री चिरंजीलालजी शिवहरे (मास्टर साहब) से हमारे परिवार को मिली है।‘ उन्होंने बताया कि शोरूम में काजरिया, सोमानी और बिड़ला जैसे विश्व-स्तरीय ब्रांडों के टाइल्स और सेनेटरी उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराई गई हैं, जिनका सलेक्शन और कलेक्शन हर वर्ग के ग्राहकों की जरूरतों और बजट को घ्यान में रखते हुए किया है।
हार्दिक शिवहरे ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि आधुनिक दौर में घर किसी परिवार के लिए केवल एक आशियाना नहीं रह गया है, बल्कि उसमें रहने वाले लोगों की रचनात्मकता और कलात्मक अभिरुचियों का आइना भी होता हैं। इसी के चलते फर्श, दीवारों से लेकर किचन और बाथरूम तक के लिए नए-नए उत्पाद मार्केट में उपलब्ध हैं। हमने ग्राहकों को एक छत के नीचे सारी रेंज उपलब्ध कराने की बीड़ा उठाकर यह शोरूम शुरू किया है।
‘रिश्तों’ और ‘संस्कारों’ के प्रति युवा भाइयों की प्रतिबद्धता को इसी से समझा जा सकता है कि उन्होंने शोरूम का फीता कटवाने का शुभकार्य अपनी बुआजी श्रीमती अनुराधा हरिओम शिवहरे और बहन सुश्री आकांक्षा शिवहरे के कर-कमलों से कराया। और, माताजी श्रीमती रेखा शिवहरे समेत परिवार के सभी बड़ों का आशीर्वाद लेकर एक नई शुरूआत की।
उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राधाकृष्ण मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, श्री हरिओम शिवहरे, श्री रविभूषण गुप्ता, श्री राकेश गुप्ता, श्री राममिलन शिवहरे, श्री राजीव गुप्ता, श्री विमल शिवहरे, श्री राहुल गुप्ता, श्री अमन गुप्ता, श्री श्यामजी गुप्ता, श्री श्यामजी शिवहरे, श्री देवांग शिवहरे, श्री सत्यम गुप्ता, श्रीमती सुनीता शिवहरे, श्रीमती सोनी शिवहरे, श्रीमती अल्का गुप्ता, श्रीमती मोहिनी गुप्ता, श्रीमती शिवी गुप्ता, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती सुनीता शिवहरे (ताई जी) समेत सभी घर-परिवार के सदस्य, श्री मनोज शिवहरे (फ़ूडक्राफ्ट कैटरिंग), श्री विकास अग्रवाल और श्री हर्षित शर्मा (पार्षद, वार्ड-मोहन पुरा) के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
Uncategorized
समाचार
आगराः शास्त्रीपुरम में ‘धनलक्ष्मी सिरेमिक्स’ का उदघाटन; टाइल्स और सेनेटरी का अदभुत कलेक्शन लाए हार्दिक-हर्षित शिवहरे
- by admin
- May 2, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 months ago








Leave feedback about this