आगरा।
बोदला स्थित सेक्टर-7 के झूलेलाल पार्क में सोमवार सुबह कलशयात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। कथा व्यास परमपूज्य आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज ने कथा के पहले दिन भागवत महात्म का वर्णन करते हुए बताया कि यह पावन कथा जीवन के उद्देश्य, दिशा और मार्ग को प्रशस्त करती है।
आवास विकास कालोनी में सेक्टर-7 के झूलेलाल पार्क स्थित कथा पंडाल में सुबह करीब दस बजे आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत ग्रंथ और 108 कलशों की पूजा-अर्चना की। कलशयात्रा में सबसे आगे कथा परीक्षित श्री विकास गुप्ता शिवहरे शीश पर श्रीमदभागवत ग्रंथ लिए अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सपना गुप्ता के साथ चल रहे थे। पीछे कलश धारण करने वाली महिलाएं चल रही थीं। यात्रा के सबसे अंत में कथाव्यास आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज रथ पर सवार थे। यात्रा भजनों की धुन पर आगे बढ़ते हुए सेक्टर-7 के विभिन्न मार्गों से होकर वापस झूलेलाल पार्क पर आकर संपन्न हुई जहां व्यासपीठ की विधिवत पूजा अर्चना की गई।
इसके बाद दोपहर एक बजे से आरंभ हुई भागवतकथा के प्रथम सत्र में कथाव्यास आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज ने ने भागवत प्रेमियों को भागवत महात्म से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जहां भी भागवत कथा होती है, वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से मुक्त हो जाता है और नकारात्मक ऊर्जा से समृद्ध होता है। लेकिन कथा के श्रवण की सार्थकता तभी है जब हम इसे अपने जीवन और व्यवहार में भी धारण करें। कथा में श्री विकास शिवहरे की माताजी श्रीमती शारदा गुप्ता, अनुज श्री राहुल गुप्ता एवं अनुजवधु श्रीमती शिल्पी गुप्ता, बहन-बहनोई श्रीमती रेखा शिवहरे एवं श्री हृदेश शिवहरे (ग्वालियर) और चाचा-चाची श्री शिवशंकर गुप्ता-श्रीमती शिखा गुप्ता एवं श्री हरीशंकर गुप्ता-श्रीमती रेखा गुप्ता के साथ कई शिवहरे समाजबंधुं और सेक्टर-7 निवासी भी शामिल हुए।
Leave feedback about this