आगरा।
आगरा में शाहगंज स्थित आनंदपुरम निवासी श्रीमती स्नेहा गुप्ता (शिवहरे) को मिसेज नूर-ए-ताज सीजन-8 का फर्स्ट रनरअप चुना गया गया। वह बहुत कम मार्जिन से विजेता बनने से चूक गईं।


बता दें कि श्रीमती स्नेहा गुप्ता प्रतिष्ठित जूता-कारोबारी श्री मयंक गुप्ता की धर्मपत्नी हैं। वह एक गृहणी होने के साथ ही दो बेटियों की मां भी हैं। विवाह के बाद से घर-गृहस्थी में रम गईं श्रीमती स्नेहा गुप्ता के लिए यह किसी सौंदर्य स्पर्धा में भाग लेने का पहला अनुभव था। उन्होंने बताया कि उनकी एक पड़ोसी ने उन्हें स्पर्धा के बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद परिवार की सहमति लेकर उन्होंने आवेदन कर दिया। स्पर्धा में कुल 19 महिलाओं ने प्रतिभाग किया था। फतेहाबाद स्थित होटल रेडिसन में दो-दिनी ब्यूटी कांटेस्ट के पहले दिन 22 मार्च को सभी प्रतिभागियों को रिहर्सल कराया गया था, और 23 मार्च को ग्रांड फिनाले हुआ जिसमें जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली, मिस्टर यूनिवर्स और मिस्टर इंडिया रहे कारमिक यादक और मिसेज यूनीवर्स और मिसेज इंडिया ग्लोब रहीं श्रीमती हेमा बैजल जज की भूमिका में रहे।


ग्रांड फिनाले का पहला चरण रनवे राउंड था जिसमें 19 में से केवल छह प्रतिभागियों को ही दूसरे राउंड के लिए सलेक्ट किया गया था। दूसरा चरण इंट्रोडक्शन राउंड था जिसमें स्नेहा जजों को प्रभावित करने में कामयाबी रहीं और अंतिम तीन प्रतिभागियों में अपना नाम शामिल कराय। अंतिम चरण टेलेंट राउंड का था जिसमें तीनों प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर रहीं। स्नेहा गुप्ता शानदार प्रदर्शन के बावजूद बहुत कम मार्जिन से क्राउन से चूक गईं। उन्हें प्रथम उपविजेता चुना गया।


श्रीमती स्नेहा गुप्ता का कहना है कि अपने पति श्री मयंक गुप्ता व दोनों बेटियों वंशिका और अंशिका की प्रेरणा से ही वह पहली बार किसी सौंदर्य स्पर्धा का हिस्सा बनीं और यह पहला अनुभव वाकई शानदार रहा। बता दें कि श्रीमती स्नेहा गुप्ता ताजगंज निवासी श्री हरिओम शिवहरे की पुत्री और दाऊजी मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री किशन शिवहरे की भतीजी हैं।
Leave feedback about this