December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

आगरा के इन दो शिवहरे युवाओं को ‘गुरु गोरक्षनाथ सर्वोच्च सम्मान’; जानिये कौन हैं अजय गुप्ता और किशन गुप्ता, विश्व हिंदू महासंघ ने इसलिए दिया शीर्ष पुरस्कार

गोरखपुर।
विश्व हिंदू महासंघ के आगरा जिलाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता (शिवहरे) और आगरा महानगर अध्यक्ष किशन गुप्ता (शिवहरे) को ‘गुरु गोरक्षनाथ सर्वोच्च सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। गोरखपुर में विश्व हिंदू महासंघ के तीन दिनी अधिवेशन के मंच पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री अस्मिता भंडारी ने उन्हें यह शीर्ष सम्मान प्रदान किया। आगरा के शिवहरे समाज ने दोनों युवाओं को यह सम्मान दिए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
गोरखपुर के तारामंडल स्थित योगीराज गंभीर प्रेक्षागृह में बीते 14. 15 व 16 नवबंर को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री अस्मिता भंडारी (काठमांडू) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस अधिवेशन में देश के कोने-कोने से महासंघ के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे थे। साथ ही नेपाल, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंग्डम समेत कई देशों से महासंघ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। अधिवेशन के मंच से बताया कि आगरा में इन दोनों युवाओं के नेतृत्व में महासंघ ने हिंदुत्व व हिंदू समाज के हित में कई सकारात्मक कार्य किए हैं, साथ ही इन्होंने ऊर्जावान युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूती दी है। इस योगदान को देखते हुए महासंघ ने उन्हें अपने शीर्ष पुरस्कार ‘गुरु गोरक्षनाथ सर्वोच्च सम्मान’ से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि यह महासंघ की ओर से दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो मुख्यतः हिंदुत्व और हिंदू समाज की सेवा व उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए दिया जाता है। यह भी उल्लेखनीय कि महासंघ की ओऱ से किसी भी व्यक्ति को उसके जीवनकाल में केवल एक बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
अजय कुमार गुप्ता और किशन गुप्ता ने इस सम्मान के लिए महासंघ के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के दिशा-निर्देशन व मार्गदर्शन में वे आगे भी महासंघ के लक्ष्यों और हिंदू समाज की चिंता के महत्वपूर्ण विषयों पर पूरी सक्रियता के साथ काम करते रहेंगे।
कौन हैं किशन गुप्ता
बता दें कि किशन गुप्ता करीब एक वर्ष पूर्व महासंघ का आगरा महानगर अध्यक्ष बनने के बाद से पूरी सक्रियता के साथ संगठन के कार्यों को देख रहे हैं और युवाओं को महासंघ से जोड़ रहे हैं। पेशे से वित्तीय सलाहकार श्री किशन गुप्ता (पुत्र स्व. श्री गोपाल बाबू गुप्ता) संजय प्लेस में अपने प्रतिष्ठान से अपनी दो कंपनियों ‘मैक्स एसोसिएट्स’ और ‘किशन गुप्ता एंड एसोसिएट्स’ का संचालन करते हैं। सिकंदरा में पश्चिमपुरी निवासी श्री किशन गुप्ता ‘भारत विकास परिषद’ और शिवहरे युवाओं के सामाजिक संगठन ‘श्री राधे सेवा समिति’ से जुड़कर सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं।
कौन हैं अजय कुमार गुप्ता
वहीं, अजय कुमार गुप्ता (शिवहरे) गत लगभग दो वर्षों से आगरा जनपद में विश्व हिंदू महासंघ की कमान संभाले हुए हैं। उन्होंने सनातन समर्थक कई युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान की है। अजय कुमार गुप्ता (पुत्र स्व. श्री मुरारीलाल गुप्ता) जगदीशपुरा स्थित रोडवेज कालोनी में रहते हैं। उनका परिवार मूलरूप से खैरगढ़ (फिरोजाबाद) से है, हालांकि उनकी शिक्षा-दीक्षा आगरा में ही हुई है। वह फाइनेंस और शेयर मार्केट के पेशे से जुड़े हैं और संजय प्लेस में ‘खुशी इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज’ के नाम से उनका अपना प्रतिष्ठान है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video