January 29, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

आगरा के कृष्णा गुप्ता (शिवहरे) की मेहनत और लगन रंग लाई; आईआईटी कानपुर में एडमिशन; जेईई एडवांस में शानदार सफलता

आगरा।
वैसे तो सफलता का कोई गारंटीशुदा फार्मूला नहीं होता लेकिन यदि सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत और लगन से निरंतर प्रयास किए जाएं तो मंजिल पर पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। आगरा के होनहार छात्र कृष्णा गुप्ता (शिवहरे) की कामयाबी इसकी नई मिसाल हैं जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार ‘जेईई एडवांस’ में शानदार सफलता प्राप्त कर आईआईटी कानपुर में प्रवेश पाने का अपना सपना साकार कर लिया है। ऑल इंडिया रैंकिंग में चौथे नंबर के इंजीनियरिंग कॉलेज ‘आईआईटी कानपुर’ में उन्होंने बीटेक (मैकेनिकल) पाठ्यक्रम में एडमिशन लिया है।

आगरा में सिकंदरा स्थित गणपति गैलेक्सी निवासी श्री राहुल गुप्ता एवं श्रीमती पूजा गुप्ता के पुत्र कृष्णा गुप्ता पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहे हैं। आगरा के सेंट फ्रांसिस स्कूल से उन्होंने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके बाद कोटा में कोचिंग के साथ-साथ इंटरमीडियेट की पढ़ाई की। कृष्णा ने कोटा के ही एक स्कूल से इंटरमीडियेट किया जिसमें उन्हें 89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इसके बाद उन्होंने जेईई मेन्स परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की जिसके आधार पर उन्हें प्रतिष्ठित ‘वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी’ (वीआईटी) में प्रवेश की पात्रता मिली। लेकिन, कृष्णा ‘वीआईटी’ जैसे संस्थान में एडमिशन न लेकर एक बार फिर से जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए। और, इस बार उनकी कोशिश रंग लाई। कृष्णा को जेईई एडवांस परीक्षा के रिजल्ट में हाई रैंकिंग (जनरल कैटेगरी) के चलते आईआईटी कानपुर में प्रवेश मिला। उन्होंने मैकेनिकल ब्रांच को चुना है।

बता दें कि श्री राहुल गुप्ता (पुत्र स्व. श्री बैजनाथ गुप्ता) मूल रूप से जसवंतनगर (इटावा) के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह हाथरस में कंज्यूमर कोर्ट में पेशकार पद पर कार्यकरत हैं। वहीं कृष्णा की मम्मी श्रीमती पूजा गुप्ता गृहणी हैं। वह आनंदपुरम (शाहगंज) निवासी प्रतिष्ठित जूता कारोबारी श्री संदीप गुप्ता और श्री मयंक गुप्ता की बहन हैं। कृष्णा की सफलता से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है और मित्रों व संबंधियों से बधाइयों से बधाइयां मिल रही हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video