April 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

आगरा के वैभव गुप्ता बने पोस्टल असिस्टेंट; ‘यूट्यूब’ को गुरू बनाकर एसएससी-सीजीएल परीक्षा में पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता

आगरा।
आगरा के होनहार शिवहरे युवा वैभव गुप्ता का चयन ‘पोस्टल असिस्टेंट (Pa/Sa)’ पद पर हुआ है। यह ‘एसएससी-सीजीएल’ परीक्षा में वैभव की पहली कामयाबी है जो उन्होंने पहले ही प्रयास में हासिल की। ये बात वैभव की सफलता को खास बना देती है कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए किसी कोचिंग की सहायता नहीं ली, बल्कि यूट्यूब को अपना ‘गुरू’ बनाया जिस पर अक्सर युवाओं को भटकाने की तोहमत लगती है।

फिलहाल वैभव की कामयाबी से पूरा परिवार बहुत खुश और उत्साहित है। दयालबाग में सरलाबाग निवासी 24 वर्षीय वैभव गुप्ता के पिता श्री संजय गुप्ता ‘गुड्डू’ मोबाइल व्यवसायी हैं, जबकि मां श्रीमती कल्पना गुप्ता गृहणी हैं। श्री संजय गुप्ता बताते हैं कि वैभव शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रहा है। वैभव ने 2022 में आगरा कालेज से बीटेक करने के बाद से ही एसएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। परीक्षा की प्रक्रिया, आवेदन और तैयारी की जानकारी भी उन्होंने यूट्यूब और ऑनलाइन माध्यमों से ली। फिर एसएससी-सीजीएल परीक्षा-2024 में आवेदन करने के बाद सेल्फ स्टडी में जुट गए। जहां कहीं किसी विषय में कन्फ्यूजन की स्थिति आती तो उसके लिए यूट्यूब का सहारा लेते रहे।

वैभव ने शिवहरेवाणी को बताया कि तैयारी में उनका फोकस मैथ्स और रीजनिंग की अधिक से अधिक प्रैक्टिस करने पर रहा जिससे उनकी स्पीड में बहुत सुधार हुआ। इंग्लिश में ग्रामर पर जोर रहा, और जीके के लिए विभिन्न पुस्तकों का सहारा लिया और नियमित रूप से अखबार पढ़े। उन्होंने बताया कि एसएससी-सीजीएल में दो परीक्षाएं होती है। tyre-1 परीक्षा कुल 200 नंबर की होती है जिसमें मैथ्य, रीजनिंग, इंग्लिश और जीके के पार्ट होते हैं। tyre-2 परीक्षा में कंप्यूटर और टाइपिंग की परीक्षा होती है। एसएससी-सीजीएल-2024 परीक्षा में उन्हें 10940 रैंक मिली है। वैभव कहते हैं कि उनका लक्ष्य इसी परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने का है, इसके लिए वह नौकरी करने के साथ-साथ दोगुनी मेहनत से तैयारी करते रहेंगे।

वैभव अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही दादी मां श्रीमती मीरा देवी (पत्नी स्व. श्री रामबिहारी शिवहरे, भदरौली वाले), श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट, श्री मुन्नालाल शिवहरे (त्रिमूर्ति कैसेट्स वाले) व श्रीमती कुसुमा देवी और श्री राजवीर शिवहरे व श्रीमती पूनम गुप्ता, चाचा-चाची श्री दिलीप गुप्ता व श्रीमती अंजु गुप्ता और बुआजी श्रीमती संध्या को भी देते हैं। न्यू आगरा निवासी श्री मुन्नालाल शिवहरे ने शिवहरेवाणी से बातचीत में कहा कि हमारे बच्चे (वैभव) ने शानदार खुशखबरी देकर हमारे परिवार की होली में खुशियों के रंग भर दिए हैं। वह अपने लक्ष्य में कामयाब हो, और बड़ी सफलताएं अर्जित कर परिवार का मान बढ़ाता रहे, ऐसा हमारा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ रहेगा। वैभव की छोटी बहन प्राची गुप्ता भी उसकी कामयाबी से बहुत उत्साहित है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    भेदभाव मिटाना ही होली का संदेश: झांसी में जायसवाल

    समाचार, समाज

    ग्वालियरः मिलन गार्डन में बरसे सदभावना और सौहार्द के

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री रामकुमार शिवहरे ‘बब्बे’ की उठावनी

    समाचार, समाज

    42 शक्तिपीठों की पैदल यात्रा कर मिलने आए भानु

    वुमन पॉवर, समाचार

    आगरा की स्नेहा गुप्ता (शिवहरे) बनीं ‘मिसेज’ नूर-ए-ताज की

    समाचार, समाज

    ग्वालियरः धर्म-संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा होली मिलन;

    समाचार

    भेदभाव मिटाना ही होली का संदेश: झांसी में जायसवाल

    समाचार, समाज

    ग्वालियरः मिलन गार्डन में बरसे सदभावना और सौहार्द के

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री रामकुमार शिवहरे ‘बब्बे’ की उठावनी

    समाचार, समाज

    42 शक्तिपीठों की पैदल यात्रा कर मिलने आए भानु