आगरा।
नाई की मंडी में हल्का मदन निवासी 28 वर्षीय शुभम शिवहरे का सलेक्शन उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में जूनियर इंजीनियर के पद पर हो गया है। विधायक श्री विजय शिवहरे ने बीते दिनों उन्हें नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। शुभम शिवहरे को लखनऊ में एक महीने की ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग गाजियाबाद में मिली है।
नौकरी के लिए शुभम का संघर्ष अपने आप में ‘धैर्य के साथ निरंतर प्रयास’ की सफलता की दास्तान है। दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) से डिप्लोमा (सिविल इंजीनियरिंग) करने के बाद शुभम को जूनियर इंजीनियर के लिए आयोजित परीक्षा का फार्म भरने से लेकर परीक्षा, रिजल्ट और हाथ में नियुक्ति-पत्र आने तक छह साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस बीच उसने बीटेक (सिविल) करने के साथ ही नौकरी के लिए कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी दीं और तैयारी भी करते रहे।
शुभम शिवहरे अपनी कामयाबी को अपने दादाजी स्व. श्री रामलखन शिवहरे और दादी मां स्व. श्रीमती सरला देवी शिवहरे का आशीर्वाद मानते हैं। और, सफलता का श्रेय पिता श्री योगेश शिवहरे और मां श्रीमती सुमन शिवहरे को देते हैं। वह कहते हैं कि नौकरी के लिए लंबे संघर्ष में माता-पिता उन्हें हौसला देते रहे, कभी निराश नहीं होने दिया। शुभम शिवहरे ने 2017 में डीईआई से डिप्लोमा किया। कैंपस प्लेसमेंट में उनका चयन टाटा ग्रुप की कंपनी ‘टाटा प्रोजेक्ट्स’ में हो गया था लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी।
वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (यू.पी.एस.एस.एस.सी.) ने जूनियर इंजीनियर पद के लिए रिक्तियां जारी की, तो उन्होंने आवेदन कर दिया। आयोग ने इसके चार वर्ष बाद अप्रैल 2022 में इसकी परीक्षा आयोजित की। इसके एक ही दिन दो पालियों में दो परीक्षाएं हुईं, टैक्नीकल पेपर और नॉन-टैक्नीकल पेपर। चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार नहीं था, यानी लिखित परीक्षा से ही चयन होना था। लिखित परीक्षा के एक साल बाद जुलाई 2023 में आयोग ने अंतिम परिमाण जारी किया जो शुभम के लिए पहली नौकरी का सुखद समाचार लेकर आया। लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक साल और इंतजार करना पड़ा। 20 जुलाई, 2024 आगरा में कलक्टरेट में हुए एक समारोह में विधायक श्री विजय शिवहरे ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान सांसद एसपी सिंह बघेल और आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी मौजूद थे।
अब शुभम शिवहरे ने असिस्टेंट इंजीनियर पद पर भर्ती होने को अपना लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके लिए यूपीपीएससी (उच्च प्रदेश लोक सेवा आयोग) की ग्रेड-ए परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। शुभम शिवहरे अपने दोनों बड़े भाइयों अंकित शिवहरे और आदित्य शिवहरे को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। अंकित शिवहरे बीएसएनएल में एकाउंट ऑफीसर हैं और हाल ही में सीए भी बन गए हैं। जबकि, आदित्य शिवहरे पंजाब नेशनल बैंक में अधिकारी हैं और वर्तमान में जयपुर हाउस ब्रांच में हैं।
शिक्षा/करियर
समाचार
आगरा के शुभम शिवहरे बने जूनियर इंजीनियर; आवेदन करने के छह साल बाद हाथ आया नियुक्ति-पत्र; आवास विकास परिषद में मिली नौकरी
- by admin
- November 22, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 5 months ago










Leave feedback about this