October 7, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
शिक्षा/करियर समाचार

आगरा में मेधावी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे टॉपर डिप्टी कलक्टर देवांशु शिवहरे; मेंटर महेश शिवहरे व गायिका सुश्री भानुप्रिया राय को दिया जाएगा ‘शिवहरे रत्न’; 5 अक्टूबर को समारोह

आगरा।
आगरा में 5 अक्टूबर (रविवार) को ‘मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान’ एवं ‘शिवहरे रत्न सम्मान’ समारोह बहुत खास होने वाला है। समारोह में सम्मानित बच्चों को एमपीपीएससी परीक्षा टॉप कर डिप्टी कलक्टर बने विजयपुर के श्री देवांशु शिवहरे और उनके गुरू व मेंटर श्री महेश शिवहरे (गुना) द्वारा करियर संबंधी उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। समारोह में श्री देवांशु शिवहरे को ‘शिवहरे गौरव’ सम्मान और श्री महेश शिवहरे को ‘शिवहरे शिक्षा रत्न‘ सम्मान प्रदान किया जाएगा। यही नहीं, ग्वालियर की उभरती गायिका व संगीत साधिका, तानसेन संगीत समारोह की ‘शान’ व आकाशवाणी कलाकार सुश्री भानुप्रिया राय को ‘शिवहरे साहित्य-कला रत्न’ सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के सहकार में यह छठवां समारोह होगा। दाऊजी मंदिर के शिवहरे सभागार में सुबह 10.30 से शुरू होने वाले समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) परीक्षा-2024 टॉप कर डिप्टी कलक्टर बने विजयपुर के श्री देवांशु शिवहरे रविवार की सुबह आगरा पहुंच जाएंगे। देवांशु शिवहरे ने बीते 12 सितंबर को ‘राज्य सेवा परीक्षा-2024’ की फाइनल मैरिट में टॉप किया था। इस लिस्ट में टॉप 13 अभ्यर्थियों को चयन डिप्टी कलक्टर पद पर हुआ है। देवांशु को परीक्षा में 1685 में से 953 अंक प्राप्त हुए हैं। विजयपुर के सिविल अस्पताल में नेत्र चिकित्सक सहायक श्री रामकेश शिवहरे और नर्सिंग ऑफीसर श्रीमती पूनम शिवहरे के पुत्र श्री देवांशु शिवहरे ने ‘राज्य सेवा परीक्षा-2022’ की मेन्स परीक्षा में 1400 में से 758 अंक अर्जित कर चौथी रैंक हासिल की थी, लेकिन दुर्भाग्य से इंटरव्यू में उन्हें 175 में से 63 अंक ही मिल सके, अन्यथा वह गत वर्ष ही डिप्टी कलक्टर बन गए होते। इस परीक्षा में उनका चयन वाणिज्य कर निरीक्षक के पद पर हुआ था। वह इन दिनों गुना में तैनात हैं।
गुना में पोस्टिंग के दौरान श्री देवांशु शिवहरे का संपर्क श्री महेश शिवहरे से हुआ था जो ‘शिवहरे कोचिंग सेंटर’ के संचालक है जिसे गुना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नंबर-1 कोचिंग इंस्टीट्यूट की प्रतिष्ठा हासिल है। श्री महेश शिवहरे के मार्गदर्शन में उन्होंने एमपीपीएससी-2024 परीक्षा के इंटरव्यू की तैयारी की और इस बार इंटरव्यू में भी शानदार अंक हासिल कर टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। शिवहरे समाज एकता परिषद ने श्री देवांशु शिवहरे की इस कामयाबी को पूरे शिवहरे समाज के लिए गौरव का विषय मानते हुए उन्हें ‘शिवहरे गौरव सम्मान’ प्रदान करने का निर्णय लिया है। वहीं उनके गुरु व मेंटर श्री महेश शिवहरे को शिवहरे शिक्षा रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। श्री महेश शिवहरे की कोचिंग व मार्गदर्शन में अब तक 3000 हजार से अधिक बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से अपने सपनों की मंजिल हासिल कर चुके हैं। इनमें भी सौ से अधिक बच्चे प्रशासनिक पदों पर चयनित हुए हैं। श्री महेश शिवहरे जिस प्रकार युवाओं को कामयाबी की राह दिखा रहे हैं, वह सही मायने में ‘शिक्षा-रत्न’ हैं।
समारोह में साहित्य व कला के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाने वाला ‘शिवहरे साहित्य रत्न सम्मान’ इस बार ग्वालियर की उभरती गायिका एवं संगीत साधिका सुश्री भानुप्रिया राय को दिया जा रहा है। डबल गोल्ड-मेडलिस्ट सुश्री भानुप्रिया राय ग्वालियर के संगीत जगत में बहुत जाना-पहचान नाम हैं। दुनियाभर में प्रसिद्ध तानसेन संगीत समारोह के बड़े मंच पर हर वर्ष उनकी ध्रुपद गायकी की प्रस्तुति संगीत प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहती है। वह ऑल इंडिया रेडिया (आकाशवाणी केंद्र, ग्वालियर) की कलाकार भी हैं। ग्वालियर में घासमंडी निवासी श्री रमेशचंद्र राय और श्रीमती बबली राय की पुत्री सुश्री भानुप्रिया की गायिकी में वे सारे गुण हैं जो एक प्लेबैक सिंगर में होने चाहिए, मसलन मखमली आवाज, रागों (शास्त्रीय संगीत) की गहरी जानकारी, सुरों पर पकड़, शुद्ध उच्चारण, बोलों की भावाभिव्यक्ति..। लेकिन भानुप्रिया फिल्मों के लिए गाना नहीं चाहतीं। वह अपनी संगीत प्रतिभा को प्रभु का उपहार मानती हैं, और इसीलिए इसे प्रभु को ही समर्पित करना चाहती हैं। लिहाजा मंचों पर भी वह अक्सर भजन गाना पसंद करती है। सुश्री भानुप्रिया राय को ‘शिवहरे साहित्य रत्न’ सम्मान प्रदान किए जाने को दरअसल संगीत-कला के प्रति शिवहरे समाज के सम्मान की तरह देखा जाना चाहिए जो नई पीढ़ी की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video