आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले ‘मेधावी छात्र-छात्रा एवं शिवहरे रत्न सम्मान समारोह’ की बिल्कुल तैयारियां अंतिम दौर में हैं। शिक्षा का यह सालाना जश्न आगामी रविवार, 5 अक्टूबर को दाऊजी मंदिर के शिवहरे भवन में होगा, जिसमें मेधावी बच्चों के साथ ही सामाजिक सेवा, शिक्षा और कला-साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली तीन शख्सियतों को ‘शिवहरे रत्न’ सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
बीते दिनों परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने अपने नए अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता के नेतृत्व में सभी संरक्षकों से मुलाकात कर और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस कड़ी में परिषद की टीम ने अपने सभी संरक्षकों, दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता व राधाकृष्ण मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री कुलभूषण गुप्ता ‘रामभाई’ और शिवहरेवाणी के प्रबंधक श्री अविरल गुप्ता से भेंट की। सभी सरंक्षकों ने नए अध्यक्ष के रूप में डा. गौरव गुप्ता का स्वागत किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

परिषद के संस्थापक व संयोजक श्री अमित शिवहरे ने बताया कि इस बार आयोजन की कमान परिषद के नए अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता अपनी कार्यकारिणी के सहयोग से संभाल रहे है। लिहाजा तैयारियों में नए नेतृत्व का स्वभाविक जोश औऱ उत्साह भी स्पष्ट नजर आ रहा है, जो समारोह में भी दिखाई देगा। अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी का प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम की तैयारियों में योगदान कर रहा है। उन्हें उनके पूर्ववर्ती श्री अंशुल शिवहरे जो अब कोर कमेटी के चेयरमैन हैं, की ओऱ से उपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

महासचिव श्री अंकुर गुप्ता ने कहा कि ‘शिवहरे रत्न’ से सम्मानित होने वाली सभी विभूतियों से स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। बाहर से आने वाले सभी अतिथियों के स्वागत-सत्कार और सुविधाओं का इंतजाम भी किया जा रहा है। कोषाध्यक्ष श्री वरुण गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अब 35 बच्चों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। इस बार भी पूरा प्रयास किया गया कि कोई भी मेधावी बच्चा सम्मान से वंचित नहीं रहे, इसीलिए प्रविष्टियों की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया गया था। अभी भी, यदि कोई बच्चा प्रविष्टि देने से रह गया है तो परिषद के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर सकता है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश गुप्ता ‘लाला’ एवं श्री सरजू गुप्ता ‘काके’, संगठन मंत्री पंकज शिवहरे, सह-कोषाध्यक्ष अंकित शिवहरे, मंत्री अमित गुप्ता, कार्यक्रम व्यवस्थापक उदय गुप्ता, मीडिया प्रभारी विवेक गुप्ता, फिरोजाबाद प्रभारी सुगम शिवहरे, कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी शिवहरे, तरुण शिवहरे, विकास शिवहरे, हर्ष गुप्ता, गौतम गुप्ता, आयुष शिवहरे, सुनील शिवहरे, कुशल गुप्ता, आर्यन गुप्ता भी आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं।
Leave feedback about this