January 19, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आगराः श्री बैकुंठनाथ शिवहरे की उठावनी 10 जनवरी को अपराह्न 3 से 4 बजे

—परिवार की ओर से शोक संदेश—
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य पिताजी श्री बैकुंठनाथ शिवहरे (पुत्र स्व. श्री ओमप्रकाश शिवहरे, गल्लामंडी, ताजगंज) का स्वर्गवास बुधवार, दिनांक 08.01.2025 को हो गया है। उठावनी शुक्रवार, दिनांक 10.01.2025 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक शिव वाटिका (महादेव नगर, 100 फुटा रोड, राजपुर चुंगी, आगरा) में होगी।
शोकाकुलः-
गौरव शिवहरे-मोना शिवहरे, आकाश शिवहरे-रोंग शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
स्नेहलता शिवहरे (पत्नी)
श्यामलाल शिवहरे, शिवशंकर शिवहरे ‘मानू’ (चाचा)
आशा-वीरेंद्र शिवहरे (बहन-बहनोई)
गुंजन-रजनीश शिवहरे (पुत्री-दामाद)
आरविन शिवहरे, ऋषभ शिवहरे (पौत्रगण)
अनन्या शिवहरे (पौत्री) एवं समस्त शिवहरे परिवार।
निवासः- 253, पुष्पांजलि क्लाउड वैली कालोनी, कली का नगला, ताजगंज, आगरा।
संपर्कः-9871686018; 8896478871

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video