October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

आज आखिरी मौका है …लक्ष्मीजी की कृपा चाहिए तो पूजन से पहले हर हाल में कर लें ये काम

आगरा।
आज दिवाली है। शाम को घर-घर में बुद्धि के दाता भगवान गणेश और धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा होनी है, जिससे परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहे और घर में सुख-शांति के साथ समृद्धि भी आए। मान्यता है कि दिवाली के दिन माता लक्ष्मी कृपा बरसाने घर-घर जाती हैं और जिस घर में साफ-सफाई होती है, उस घर में वास करती हैं।
आपने भी लक्ष्मीजी के स्वागत के लिए घर की साफ-सफाई कर ली होगी, और अगर नहीं की है तो पूजन से पहले तक अवश्य हो जानी चाहिए। सिर्फ सफाई से पूरी बात नहीं बनेगी, बल्कि सफाई के दौरान कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना होगा जिसके बारे में मान्यता है कि इनक बिना लक्ष्मीजी की पूरी कृपा प्राप्त नहीं हो सकती। तो आइये जानते इन बातों के बारे मेः-

1.घर में टूटे-फूटे बर्तन हैं, तो उन्हें घर से हटा दें, या फेंक दें। इन बर्तनों में खाना-पीना करने से गरीबी बढ़ती है और वास्तु दोष भी लगता है। फिर ये बर्तन अनावश्यक जगह भी घेरते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटे बर्तनों से धन की हानि होती है और निर्धनता बढ़ती है।
2.अगर घर में कांच की खिड़की या शीशा टूटा हुआ है तो उसे बदलवा लें। वास्तु शास्त्र में टूटा हुआ कांच दुर्भाग्य की निशानी माना जाता है। टूटा कांच राहु का प्रतीक भी माना जाता है, इसीलिए भी अशुभ है।
3. ज्यादातर घरों में किसी भगवान की, परिवार के सदस्यों की, किसी प्राकृतिक दृश्य की या अलग-अलग तस्वीरें लगी होती हैं। रखरखाव में कई बार तस्वीरें टूट जाती हैं। यदि ऐसा है तो तत्काल उसके शीशे या फ्रेम को बदल दें अन्यथा वास्तु दोष उत्पन्न हो जाएगा जिससे घर में सुख-शांति और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम भाव में खलल हो सकता है।
4.घर में टूटा फर्नीचर रखा है तो इसकी मरम्मत करवा लें या बदल लें। टूटा फर्नीचर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डालता है। दरवाजे टूटे हैं तो उन्हें भी सही करवाएं । मान्यता है कि टूटे दरवाजे से कभी भी मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती।

5. घर में दीवार पर लगी घड़ी की गति परिवार के सदस्यों की सफलता तय करती है। रुकी हुई या फिर बंद पड़ी घड़ी से तरक्की थम जाती है। साथ ही इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और नकारात्मकता आती है। इसलिए दिवाली की साफ-सफाई के दौरान बंद पड़ी घड़ियों को तुंरत हटा दें।
6. पूजाघर में भूलकर भी देवी-देवताओं की खंडित तस्वीर या मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। इनको आज ही पीपल के पेड़ के नीचे या फिर नदी में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि खंडित तस्वीर या मूर्ति को देखकर माता लक्ष्मी आहत हो जाती हैं और उनकी कृपा रुक जाती है।
7. अगर घर पर कोई इलेक्ट्रॉहनिक सामान खराब पड़ा है तो दिवाली में इनको भी बाहर कर दें या फिर सही करवा लें। क्योंकि खराब इलेक्ट्रॉ निक सामान शनि दोष के साथ-साथ वास्तुदोष भी लगता है।

8. घर में फटे-पुराने जूते चप्पल पड़े हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें भी हटा दें। इन फटे-पुराने जूते-चप्पलों का होना घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य को आमंत्रण देना है और माता लक्ष्मी को यह पसंद नहीं है।
9. पूजन से पूर्व घर की छत को अच्छी तरह साफ-सुथरा कर लें। यदि छत पर कुछ कबाड़ पड़ा है जो काम में नहीं आता तो उसे हटाना ही शुभ होगा। इन चीजों से भी घर में नकारात्मकता का संचार होता है और ऐसी जगहों पर माता लक्ष्मीजी वास नहीं करती हैं।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video