झांसी।
झांसी में कलचुरी समाज के युवा समाजसेवी श्री नितेंद्र राय ‘फौजी’ ने लगातार चौथे वर्ष सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर न केवल सामाजिक समरसता, एकता और सदभाव का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है, बल्कि सामाजिक सेवा की उस परंपरा को भी आगे बढाया जो हमारे संस्कारों में रची बसी है। महंगाई के इस दौर में 55 बेटियों का कन्यादान लेकर उन्हें घर-गृहस्थी के सामान के साथ ससुराल के लिए विदा करने का जो काम श्री नीतेंद्र राय फौजी ने किया है, वह कोई सच्चा फौजी ही कर सकता है।
भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त श्री नितेंद्र राय फौजी ने यह साबित कर दिखाया है कि एक फौजी जीवन भर फौजी ही रहता है। सेना में रहते हुए दृढ़ संकल्प, निस्वार्थ सेवा और अदम्य साहस जैसे गुण एक फौजी के व्यक्तित्व में रच-बस जाते हैं, जो रिटायरमेंट के बाद उसके नागरिक जीवन में भी नजर आते हैं। नीतेंद्र शिवहरे फौजी भी इसी की मिसाल बनकर सामने आए हैं। उन्होंने चार वर्ष पूर्व पहला सामूहिक विवाह इस संकल्प के साथ कराया था कि वह हर साल यह आयोजन करेंगे, और हर बार जोड़ों की संख्या बढ़ते क्रम में होगी। और वह ऐसा कर रहे हैं।
चार वर्षों में 94 जोड़ों की शादी
श्री नितेंद्र राय ने पहला सामूहिक विवाह 6 दिसंबर, 2022 को कराया, जिसमें 5 जोड़ों की शादी हुई। दूसरा आयोजन 6 दिसंबर, 2023 में हुआ जिसमें 13 जोड़े विवाह बंधन में बंधे थे, और 6 दिसंबर 2024 को तीसरे समारोह में 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। और इस सात छह दिसंबर को 55 कन्याओं की शादी कराई है। इस तरह चार वर्षों में वह चार सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर 94 जोड़ों की शादियां करा चुके हैं। आप पूछेंगे कि सामूहिक विवाह की तारीख 6 दिसंबर ही क्यों? तो हम बता दें कि छह दिसंबर को श्री नीतेंद्र राय फौजी और उनके पुत्र निपुन राय, दोनों का जन्मदिन होता है।
29 नवंबर से भव्य भागवत कथा
नितेंद्र राय फौजी हर वर्ष पहले कथा का आयोजन कराते हैं, और उसके समापन के अगले दिन सामूहिक विवाह समारोह व भव्य भंडारे का आयोजन होता है। इस बार भी 29 नवंबर को हंसारी में एंब्रोसिया सिटी के सामने विशाल प्रांगण में भागवत कथा के साथ इस समारोह का शुभारंभ हुआ था, जिसमें मुरैना के यशस्वी कथावाचक पंडिच जितेंद्र भारद्वाज जी महाराज ने भागवतकथा का वाचन किया। 5 दिसंबर को भागवत कथा का समापन हुआ और अगले दिन छह दिसंबर को सामूहिक विवाह और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इसी तरह 2022 में पहले समारोह से पहले शिवपुराण कथा कराई थी, इसके अगले साल भागवत कथा हुई, और तीसरे वर्ष नौ दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया था।
55 में 2 जोड़े कलचुरी (राय) समाज के
कथास्थल पर ही छह दिसंबर को भव्य सामूहिक विवाह समारोह हुआ जिसमें सर्वसमाज के 55 जोड़ों की शादी हुई जिनमें दो जोड़े कलचुरी समाज (राय) के थे। सर्वाधिक 19 जोड़े अहिरवार समाज के, 9 जोड़े पाल-बघेल समाज के, 7 जोड़े कुशवाह समाज के, 5 जोड़े वर्मा समाज के, 2 जोड़े विश्वकर्मा समाज के और एक-एक जोड़ा ब्राह्मण औऱ वंशकार समाज का था।
देखते ही बन रही थी 55 दूल्हों की बारात
55 दूल्हों की भव्य बारात झांसी के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई। बारात की व्यवस्था वर-पक्षों की ओर से ही की गई थी। प्रत्येक दूल्हा अपने साथ अपनी बग्घी या घोड़ी और अपने बैंडवाले लेकर आया था और सभी वर एक साथ एक भव्य बारात के रूप में एक के पीछे एक चल रहे थे। बारात दोपहर एक बजे करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिलिट्री ग्राउंड से शुरू हुई और बैंड-बाजों के साथ करीब दो घंटे में विवाहस्थल पहुंची। नितेंद्र राय फौजी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूजा राय, परिवारीजनों और आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने टीका औऱ द्वाराचार की रस्में कराईं। इसके बाद सभी दूल्हों को विशाल मंच पर लाया गया, जहां अतिथि भी मंचासीन थे। मंच पर वर-वधु ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक-दूसरे को वरमाला डाली तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
दिल खोलकर दिए उपहार
कथास्थल पर 54 अलग-अलग मंडप बनाए गए थे, प्रत्येक जोड़े ने अपने लिए निर्धारित मंडप में पहुंचकर अपने सगे-संबंधियों के बीच विवाह की रस्में कीं। 55 में से एक कन्या करिश्मा रायकवार की भांवरें श्री नीतेंद्र राय फौजी ने अपने घर में पड़वाईं। दरअसल करिश्मा रायकवार की माताजी श्री नीतेंद्र राय फौजी के लिए यहां काम करती हैं, और वह करिश्मा को अपनी बेटी मानते आ रहे हैं। श्री नितेन्द्र राय फौजी की ओर से प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप डबल बैड, मिक्सी, फ्रिज, कूलर, TV, अलमारी, प्रेस,चार कुर्सी टेबल, किचिन सेट, गद्दे कम्बल, बैड सीट,सोने के झुमके, लौंग, चाँदी की पायल, बिछिया भेंट की गईं।
विदाई पर रो पड़े नीतेंद्र राय
देर रात विदाई की वेला पर नीतेंद्र राय इस कदर भावुक हो गए कि अपने आंसू नहीं रोक सके। उन्होंने नवविवाहित बेटियों को आशीर्वाद हेते हुए वचन दिया कि एक धर्मपिता की तरह वह हमेशा उनके लिए तत्पर रहेंगे। शिवहरेवाणी से बातचीत में नीतेंद्र राय फौजी ने बताया कि सामूहिक विवाह के पीछे ‘सिद्धेश्वर बालाजी’ ही प्रेरणा है और उन्हीं को समर्पित है। हर साल निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराना अब उनके जीवन का सबसे बड़ा संकल्प बन चुका है। बता दें कि नीतेंद्र राय झांसी में आस्था के प्रमुख केंद्र ‘सिद्धेश्वर बालाजी धाम’ के भक्त हैं और इसके ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। फौजी ने कहा की उनके स्वर्गवासी पिता श्री रघुवीर प्रसाद राय और दादाजी स्वर्गीय श्री भस्सूराम राय से समाज सेवा की भावना विरासत में मिली है औऱ वह उसी विरासत को सतत बढाने का प्रयास कर रहे हैं।
समारोह में इनकी उपस्थिति खास
मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी मौजूद रहे। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा “ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सहयोग की भावना जागृत होती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र राय (बसेरा बिल्डर्स) ने भी नितेंद्र राय फौजी के इस अदभुत सालाना आयोजन की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी श्रीमती सरोज प्रेमचंद्र राय, झांसी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे एडवोकेट, झांसी के पूर्व महानगर पालिका सभापति जुगलकिशोर राय (झांसी), कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र शिवहरे, महासचिव धर्मवीर राय (ग्वालियर), कलचुरी महासंघ ग्वालियर के संस्थापक सतीश जायसवाल, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु शिवहरे एडवोकेट, कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष भजनलाल राय, महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा भजनलाल राय, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम राय, कलचुरी समाज धौलपुर के अध्यक्ष रवि शिवहरे, मनीष शिवहरे (बाड़ी), पुष्पेन्द्र राय (बडौरा), अमित राय (जिजौरा), वरिष्ठ साहित्यकार निहालचंद शिवहरे, मुन्नालाल राय (बल्लमपुर), चन्द्रमोहन राय, भरत राय, मनीष शिवहरे (बाड़ी), राम अवतार राय, देवेंद्र राय (सिमराहा) आदि की उपस्थिति विशेष रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चित्रलेखा कुशवाह एवं नीतेंद्र राय फौजी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अमित राय (जिजौरा) आयोजन से इस कदर प्रभावित हुए कि मंच से स्वयं का विवाह भी ऐसे ही सम्मेलन से करने की घोषणा कर दी। सभी ने करतल ध्वनि से उनकी घोषणा का स्वागत किया।
30 हजार से अधिक लोगों का भोजन
कार्यक्रम में 30 हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन की भव्य व्यवस्था की गई थी। वर औऱ वधु पक्षों के रिश्तेदारों समेत वहां उपस्थित सभी लोगों ने भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में सुभाष महाजन, राकेश राय, अशोक राय (नगरा), हेमन्त राय, नरेन्द्र राय, रवि राय, भरत राय, राममिलन राय, शिवम राय, अमित राय, सन्तोष प्रधान, धर्मेंद्र राय, (प्रधान), मनोज राय (मोनू) और बादाम पॉल, सुनील राय, पूरन पाल, शिवराम पाल, करण पाल, शिवलाल पाल, सोनू यादव, रोहन यादव, संतोष पाल, अजमेर पाल, बद्री राय, देवेन्द्र राय, राजेश पाल, प्रमोद पाल, कैलाश जयराम पाल, दिनेश पाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में में नीतेंद्र राय एवं श्रीमती पूजा राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं प्रमुख रूप से श्रीमती स्नेहलता-हेमंत राय, श्रीमती सीमा-अमित राय, राकेश राय, मदन राय, नरेंद्र राय, श्रीमती पिंकी-प्रभात राय (तहसीलदार), श्रीमती रेनू-प्रशांत राय, केके राय, निपुन राय, मधुर राय, महक राय, रितिका राय, पर्णिका राय, नित्यांश, अक्षत, युवान, अक्षिता, युविका आदि ने अन्य लोगों के सहयोग से संभालीं।
समाचार
समाज
इस फौजी की भावना को सलाम! झांसी में नितेंद्र राय फौजी ने 55 जोड़ों की शादी कराई; बेटी की तरह विदा कीं कन्याएं; चौथा सामूहिक विवाह समारोह
- by admin
- December 7, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 7 days ago








Leave feedback about this