December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

इस बार 55 कन्याओं की शादी कराएंगे झांसी के नीतेंद्र राय फौजी; 29 नवंबर से भागवत कथा, 6 दिसंबर को सामूहिक विवाह और भंडारा

झांसी।
महंगाई के इस दौर में जब लोगों के लिए अपने बच्चों की शादी करना ही मुश्किल हो गया है, झांसी के नीतेंद्र राय गत तीन वर्षों से अपने संसाधनों से सामूहिक विवाह का आयोजन कराते आ रहे हैं। इस बार छह दिसंबर को वह 55 बेटियों के हाथ पीले कर उन्हें ससुराल के लिए विदा करेंगे। हर साल की तरह इस बार भी सामूहिक विवाह समारोह से पूर्व श्रीमदभागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ शनिवार 29 नवंबर से होगा।
भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त श्री नीतेंद्र राय ‘फौजी’ ने शुक्रवार को अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। यह आयोजन ‘श्री श्री 1008 श्री सिद्धेश्वर बालाजी धाम मंदिर ट्रस्ट बुंदेलखंड झांसी’ एवं ‘राय परिवार हंसारी, झांसी’ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है जिसमें ‘कलचुरी कलार समाज झांसी’ एवं ‘भूतपूर्व सैनिक संगठन’ का सहयोग रहेगा। समारोह का शुभारंभ शनिवार 29 नवंबर 2025 को सुबह भव्य कलशयात्रा के साथ होगा। कलशयात्रा पूर्वाह्न 11:30 बजे हंसारी में राय कंपाउंड स्थित श्रीशंकर जी मंदिर से प्रारंभ होकर सारंध्रनगर एवं हनुमान मंदिर होते हुए एंब्रोसिया सिटी के सामने प्रांगण में पहुंचेगी, जहां विशाल पंडाल में 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक यशस्वी कथावाचक पंडिच जितेंद्र भारद्वाज जी महाराज (मुरैना) भागवतकथा का वाचन करेंगे। शनिवार 06 दिसंबर को इसी प्रांगण में सर्वसमाज की 55 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न होगा। सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को समुचित दान, घर-गृहस्थी के सामान सहित पंच आभूषण देकर विदा किया जाएगा।
पत्रकारवार्ता में महामंत्री एवं साहित्यकार श्री निहालचंद शिवहरे, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया सेल प्रभारी विष्णु शिवहरे एडवोकेट, नरेंद्र कुमार राय, अमित राय, पुष्पेंद्र राय, सुरेश साहू, यूएन पचौरी, कृष्णकांत राय, प्रशांत राय, नरेश राय, धर्मेंद्र राय, संतोष राय (प्रधान), कृष्णकुमार राय, वासुदेव विश्वकर्मा, अरविंद राय, सुरेश साहू, गोविंद नारायण यादव, जवाहर यादव, बॉबी यादव, आर.एस. सेंगर, मोनू राय, पुष्पराज राय, शिवशंकर राय, रवि राय, दिनेश पाल, बादाम पाल उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video