भोपाल/ग्वालियर।
भारतीय समाज में महिलाओं की पारंपरिक सामाजिक भूमिका घर की मालकिन की रही है जो अपने घर-परिवार की देखभाल करती है और पारिवारिक रिश्तों को सहेजती है। इस जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत औऱ समर्पण से निभाते हुए वह घर की चाहरदीवारी में कैद होकर रह गई। लेकिन, अब स्थितियां बदल रही हैं। महिलाएं घर से बाहर निकलकर समाज की प्रगति में भी अपना अहम योगदान कर रही हैं। इसी की एक उत्साहजनक तस्वीर सामने आई बीते दिनों भोपाल में दो दिनी कलचुरी समागम के दौरान।


कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनीवर्सिटी के ऑडीटोरियम में बीते 2 और 3 अगस्त को अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के 90वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। पहले दिन इसी सभागार में वरिष्ठ नागरिक मंच भोपाल का भी स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। दोनों ही दिन सभागार में महिलाओं की उपस्थिति पुरुषों के लगभग बराबर रही। खास बात यह कि इनमें से ज्यादातर महिलाएं दूर-दराज के शहरों से पहुंचीं थीं। ये महिलाएं ग्वालियर, जबलपुर, बुरहानपुर, इटारसी समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों और दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, तेलंगना समेत कई राज्यों से आई थीं। इसमें भी ग्वालियर के कलचुरी महिला मंडल की उपस्थिति बहुत खास रही। कलचुरी महिला मंडल की पदाधिकारी व सदस्य ग्वालियर से प्राइवेट बस करके कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थीं, जिनमें ग्वालियर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पार्षद अंजना शिवहरे, जिला अध्यक्ष गायत्री शिवहरे, संभागीय अध्यक्ष संगीता गुप्ता, जिला महासचिव रेणू शिवहरे के अलावा रंजना शिवहरे समेत महिला मंडल ग्वालियर की कई अन्य सदस्य और महिला मंडल शिवपुरी की अध्यक्ष सीमा शिवहरे भी शामिल थीं। इसी बस में कलचुरी समाज ग्वालियर के अध्यक्ष सुरेशचंद्र शिवहरे, महासचिव रघुवीर राय, वरिष्ठ पदाधिकारी हरिमोहन शिवहरे व संजीव गुप्ता भी थे।


स्वजातीय महिलाओं ने दोनों ही दिनों के कार्यक्रमों में अपनी जीवंत भागीदारी की। जातिगत जनगणना के संदर्भ में जाति के कॉलम में ‘कलचुरी’ लिखने एवं निजी जीवन में भी अपने नाम व उपनाम के साथ भी ‘कलचुरी’ लगाने और महेश्वर को ‘सहस्रबाहु धाम’ घोषित करने के प्रस्तावों पर महिलाओं की ओर से जोरदार समर्थन व्यक्त किया गया। इस दौरान में भोपाल की महासभा की महिला प्रदेश इकाई ने बाहर से आईं स्वजातीय महिलाओं के साथ ‘हरियाली तीज’ के सांस्कृतिक आयोजन कर सामाजिक लक्ष्यों में परस्पर सहयोग औऱ सहभागिता की शुभ-शुरुआत की।


भोपाल में ई-2 स्थित माता मंदिर में हुए हरियाली तीज महोत्सव में महिलाओं ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने सावन के गीतों पर नृत्य भी किया। भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। इसके बाद अखिल भारतवर्षीय महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमलेश राय के निवास पर एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई जिसमें महासभा के स्थापना दिवस पर पारित दोनों प्रस्तावों पर समर्थन व्यक्त करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में समाज के बीच इन्हें प्रचारित करने का संकल्प लिया। बैठक में महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम चौधरी (दिल्ली), प्रदेश सलाहकार सुषमा राय, महासभा की भोपाल जिला अध्यक्ष नीता राय, ग्वालियर की पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पार्षद (ग्वालियर) अंजना शिवहरे, कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की जिला अध्यक्ष गायत्री शिवहरे, संभागीय अध्यक्ष संगीता गुप्ता, शिवपुरी की अध्यक्ष सीमा शिवहरे, महिला मंडल ग्वालियर की महासचिव रेणू शिवहरे, रंजना शिवहरे, पावनीजी (हरियाणा), रंजना सूर्यवंशी, ऊषा मालवीय, कल्पना वीरेंद्र, भावना, नीलू चौकसे, मनीषा राय, रत्ना, विनिता, निशा, रीता, वंदना राय, ज्योति, प्रीति समेत देश के दूरदराज से भोपाल पहुंची कई महिलाएं शामिल हुईं।


कार्यक्रम से लौटकर कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर ने शिवहरेवाणी के माध्यम से भोपाल में समाजहित के अदभुत आयोजन के लिए अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयनारायण चौकसे (एलएनसीटी), महिला इकाई की श्रीमती पूनम चौकसे, राष्ट्रीय सलाहकार श्री शंकरलाल राय और महासचिव एमएल राय का हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही हरियाली तीज महोत्सव के आयोजन के लिए भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय और महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमलेश राय का भी आभार जताया है।
Leave feedback about this