उदयपुर।
राजस्थान के उदयपुर में बीते दिनों नवगठित संगठन ‘कलाल महासभा मेवाड’ के पहले अधिवेशन में देश में होने वाली जातिगत जनगणना में सभी समाजबंधुओं से जातिसूचक के तौर पर ‘कलाल’ शब्द का उफयोग करने की अपील की गई। कार्यक्रम संयोजक प्रकाश चौधरी (पूर्व विधायक) के पुत्र राजा चौधरी की ‘अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा’ के युवा अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी की गई।
बेसवास स्थित सतनाम वाटिका में हुए अधिवेशन में देश और विदेश से समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अधिवेशन में राजनीति में समाज की भागीदारी को बढ़ाने, शैक्षणिक व आर्थिक उत्थान और एकता कायम करने समेत कई मुद्दों पर गहन मंथन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी यूपी के बहराइच से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जायसवाल ने समाज को एकजुट होकर संगठित शक्ति के रूप में आगे बढ़ने और आगामी जातिगत जनगणना में जातिसूचक के तौर पर अपने नाम व उपनाम के साथ ‘कलाल’ शब्द जोड़ने की अपील की। गौरतलब है कि समाज का एक बड़ा वर्ग आगामी जनगणना में जातिसूचक के तौर पर कलचुरी शब्द का इस्तेमाल करने की वकालत कर रहा है तो कुछ लोग कलवार के उपयोग की भी अपील कर रहे हैं। आम समाजबंधु के लिए यह कन्फ्यूजन की स्थिति है। मजे की बात यह है कि केंद्र सरकार की ओऱ से अभी तक जातिगत जनगणना का कोई फॉर्मेट सामने नहीं रखा है।
खैर, अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान मुख्य संरक्षक श्री अशोक जायसवाल (इंदौर) ने समाज के उत्थान पर अपनी बात रखी और युवाओं से उद्योग में हाथ आजमाने की अपील की। वहीं, झांसी से आए अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गी महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र राय ने समाज के पारंपरिक व्यवसाय को आधार मानकर आबकारी में कलाल समाज के लिए आरक्षण की मांग रखी। अधिवेशन में भामाशाहों के सहयोग से समाज के मेधावी बच्चों को प्रशासनिक सेवाओं में आगे बढ़ाने हेतु विशेष फंड स्थापित करने की घोषणा की गई। वक्ताओं ने कहा कि राजनीति में समाज की कम भागीदारी पर चिंता जताते हुए आगामी चुनाव में समाज के प्रत्याशियों को समर्थन करने का आह्वान किया गया। अधिवेशन को महासभा के बडोदरा के पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल, पिपरिया के पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, वयोवृद्ध समासेवी शिवचरण हाडा (जयपुर), संस्था के संरक्षक अजय कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र जायसवाल (दिल्ली), यूपी व महाराष्ट्र प्रभारी अटल कुमार गुप्ता औऱ कार्यक्रम संयोजक प्रकाश चौधरी ने भी संबोधित किया।
मंच पर सभी अतिथियों ने अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष के तौर पर राजा चौधरी की ताजपोशी की। उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी ने शपथ ली। राजा ने अपने संबोधन में समाज की एकता, अखंडता तथा उन्नति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया।
बांसवाड़ा के हरीशचंद्र कलाल ने अतिथियों को भेंट की तलवारें और सांवरिया सेठ की तस्वीरें
बांसवाड़ा के युवा समाजसेवी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरीशचंद्र कलाल ने इस मौके पर राजा चौधरी के साथ ही मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल, अशोक जायसवाल, वीरेंद्र राय समेत दस प्रमुख अतिथियों को शौर्य की प्रतीक तलवारें भेंट की। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम के स्मृति चिह्न के रूप में सभी अतिथियों को सांवरिया सेठ की सुंदर तस्वीरें भी भेंट की।
कार्यक्रम के दौरान किरण टांक, राणा जायसवाल, जगदीश पुरबिया, लोकेश चौधरी, भैरूलाल कलाल, कन्हैयालाल पारेता, उत्तम चंद्र चौधरी, माया सुवालका, राजपाल सिंह जायसवाल (जयपुर), कमल किशोर जायसवाल (जयपुर), जीएन जायसवाल, रामस्वरूप मेवाड़ा, राजाराम शिवहरे (भोपाल), गणेश जायसवाल, उद्योगपित राजा चौधरी (भूटान), विष्णु शिवहरे (झांसी), अतुल गुप्ता (झांसी), कलचुरी महासंघ ग्वालियर के संयोजक सतीश जायसवाल समेत कई समाजसेवी उपस्थित रहे। संचालन सूर्यप्रकाश सुवालका औऱ मोनिका चौधरी ने किया। महाधिवेशन में जायसवाल, टांक, कलाल, बेगड़ा, सुहालका सहित समाज के सभी वर्गों का व्यापक प्रतिनिधित्व रहा। झारखंड, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, भूटान, नेपाल और दिल्ली से भी समाजजन शामिल हुए।
समाचार
समाज
उदयपुर में राजा चौधरी की भव्य ताजपोशी; जातिगत जनगणना में ‘कलाल’ शब्द की वकालत; वीरेंद्र राय ने समाज को आबकारी में आरक्षण की मांग उठाई
- by admin
- November 12, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 month ago









Leave feedback about this