July 22, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

कार्यकर्ताओं के प्यार से अभिभूत हुए विजय शिवहरे, शहरभर में हुए कार्यक्रम; समर्पित सेवा दिवस के रूप में मनाया जन्मदिन

आगरा ।
लोकप्रिय विधायक विजय शिवहरे के नार्थ ईदगाह स्थित निवास पर शनिवार को दिनभर बधाई देने वालों का जमावड़ा लगा रहा। हजारों कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी के सासंद, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, जिला व महानगर इकाई के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता और महानगर के सामाजिक, धार्मिक व कारोबारी जगत के नामचीन लोग भी जन्मदिन की बधाई देने उनके निवास पर पहुंचे। सुबह सात बजे शुरू हुआ यह सिलसिला रात 10 बजे के बाद तक चलता रहा। समर्थकों ने विजय शिवहरे के जन्मदिन को ‘समर्पित सेवा दिवस’ के रूप में मनाते हुए महानगर में 15 से अधिक जगहों पर सामाजिक-धार्मिक औऱ मानवसेवा के कार्यक्रम आय़ोजित किए।
बड़ी संख्या में सजातीय शिवहरेबंधुओं ने भी विजय शिवहरे से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान कीं। शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों दाऊजी मंदिर समिति और राधाकृष्ण मंदिर समिति की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने विजय शिवहरे से मिलकर जन्मदिन की बधाई दीं। राधाकृष्ण मंदिर के उपाध्यक्ष रिषीरंजन शिवहरे ने विजय शिवहरे से केक भी कटवाया। इस दौरान दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अऱविंद गुप्ता, आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), संतोष कुमार गुप्ता, मुकुंद शिवहरे, अशोक शिवहरे अस्सो, कुलभूषण गुप्ता रामभाई, नवनीत गुप्ता, आकाश शिवहरे (आकाश शू ट्रेडर्स), शिवहरेवाणी के सोम साहू व अमित शिवहरे, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बधाई देने के लिए जसवंतनगर से भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता और झांसी से महानगर मंडल अध्यक्ष मोनू शिवहरे भी आए थे।
सुबह से निवास पर उमड़ने लगी भीड़
वैसे तो कार्यकर्ताओं ने जश्न का सिलसिला तो शुक्रवार रात 12 बजते ही विजय शिवहरे के निवास पर जोरदार आतिशबाजी कर शुरू कर दिया था। कार्यकर्ता देर रात घर लौटे लेकिन सुबह सात बजे फिर उनका हुजूम उमड़ने लगा। विजय शिवहरे ने अपने निवास पर इन सभी के लिए स्वादिष्ट जलेबी और बढ़ई के नाश्ते की व्यवस्था की थी।
वृक्षारोपण और मानवसेवा
युवा भाजपा नेता औऱ ‘विजय शिवहरे फैन्स क्लब’ के संयोजक नीतेश शिवहरे ने बताया कि विधायक विजय शिवहरे ने सबसे पहले सुबह 9 बजे राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर मंदिर पहुंचकर महादेव का अभिषेक किया और भंडारे का उदघाटन किया। फिर निकट स्थित परशुराम अखाड़े में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक विजय शिवहरे ने घुमंती जातियों के छोटे बच्चो को शिक्षण सामग्री और फल का वितरण किया। इसी क्रम में वह ताजगंज स्थित जलमा कुष्ठ आश्रम पहुंचे औऱ वहां रह रहे मरीजों को फल वितरित कर वृक्षारोपण किया।
दो जगह रक्तदान शिविर, 186 यूनिट जुटाया
विजय शिवहरे के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने दो जगह रक्तदान शिविर आयोजित किए थे जहां 185 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र हुए। विजय शिवहरे ने दोनों ही शिविरों का विधिवत उदघाटन किया और वहां रक्तदाताओं से भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। एक रक्तदान शिविर टीवी टॉवर के निकट आयोजित किया गया था जहां 100 यूनिट से अधिक रक्तदान हुआ, वहीं दूसरा शिविर भगवान सहस्रबाहु का वंशज ‘क्षत्रिय ठठेरा समाज’ की ओर से गोकुलपुरा (राजा की मंडी) में लगा जहां 85 यूनिट रक्तदान हुआ। दोनों ही शिविरों में नीतेश शिवहरे भी मौजूद रहे।
गायों का 56 भोग
इस बार गऊमाता को 56 भोग इस बार का सबसे अनूठा कार्यक्रम था जिसका आयोजन वाटरवर्क्स स्थित अग्रवंश गौशाला में किया गया था। विजय शिवहरे ने दोपहर 12 बजे पूजा अर्चना कर इस कार्यक्रम का उदघाटन किया और गायों के लिए सजाये गए 56 भोग चारे के दर्शन किए। चारे में फल-सब्जियों समेत विभिन्न प्रकार के कंद-मूल औऱ अनाज-दलिया व भूसे शामिल थे। विजय शिवहरे ने अपने हाथ से गायों को 56 भोग खिलाए। नीतेश शिवहरे ने बताया कि गायों के लिए 25 कुंटल से अधिक मात्रा में ‘56 भोग चारे’ का इंतजाम था।।
राशन किट और साड़ी वितऱण
विजय शिवहरे ने प्रतापपुरा स्थित दा रमना ग्रांड में ग़रीब परिवारों को 110 राशन की किट वितरित की। शाम करीब चार बजे अपने निवास पर उन्होंने महिलाओं को 100 साड़ियों का वितरण किया।
लंगड़े की चौकी मंदिर में महाआरती
दिनभर के कार्यक्रमों का अंतिम पड़ाव था लंगड़े की चौकी का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जहां विजय शिवहरे के जन्मदिन पर 56 भोग और विशेष आरती का आयोजन था। विजय शिवहरे शाम 7 बजे परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और पर्व महाआरती की व दिव्य छप्पन भोग के दर्शन किए। इस दौरान विजय शिवहरे की धर्मपत्नी श्रीमती शोभा शिवहरे, पुत्र उमंग शिवहरे, पुत्रवधु शिवांगी शिवहरे, पुत्री दीपाली और नीतेश शिवहरे उपस्थित रहे।
रात 10 बजे तक उमड़ती रही भीड़
शाम साढ़े सात बजे से विजय शिवहरे ने अपने निवास पर समर्थकों से मुलाकात की। रात 10 बजे तक लोगों की भीड़ उमड़ती रही। विजय शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओ और समर्थकों के स्नेह ने जन्मदिन को समर्पित सेवा दिवस के रूप में मनाकर एक प्रेरणादायक कार्य किया है। पूरे शहर में मेरे लिए उमड़े प्रेम से मैं अभिभूत हूँ।
चामुंडा मंदिर में विशाल भंडारा
युवा भाजपा नेता और मानवाधिकार संगठन के महानगर अध्यक्ष विकास गुप्ता शिवहरे ने राजा मंडी स्टेशन स्थित चामुंडा माता मंदिर पर भंडारे का आय़ोजन किया था। लेकिन समय के अभाव के चलते विजय शिवहरे उसमें पहुंच नहीं सके। भंडारा देर रात तक चला। इस दौरान विकास गुप्ता शिवहरे की धर्मपत्नी सपना शिवहरे, राहुल गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, आशु शिवहरे, हरीशंकर गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुगम शिवहरे, अनिल शिवहरे समेत खासी संख्या में शिवहरे समाजबंधुओं ने भागीदारी की।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शख्सियत, समाचार

    कलचुरी समाज की प्रेरणादायी शख्सियत शिवचरण हाडा का 80वां

    Uncategorized, समाचार, समाज

    जाति जनगणना से पहले समाज को तय करनी ही

    Uncategorized, समाचार

    आगराः विधायक विजय शिवहरे ने शिवभक्तों को दी सावन

    वुमन पॉवर, समाचार

    सावन में सच्ची शिव-उपासना; ग्वालियर में कलचुरी महिला मंडल

    समाचार

    जसवंतनगर बिलैया मठ मंदिर में नंदी का पुनर्प्राप्त जन्मोत्सव;

    शख्सियत, समाचार

    जन्मदिन विशेषः आसान नहीं होता विजय शिवहरे होना