December 15, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
Uncategorized समाचार

केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर क्रैश; यवतमाल के प्रतिष्ठित जायसवाल परिवार के तीन लोगों समेत सात की मौत; नागपुर के श्री दीपक जायसवाल के भतीजे थे राजकुमार

देहरादून/यवतमाल।
उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के निकट रविवार की सुबह एक हैलीकॉप्टर क्रेश होने से सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें यवतमाल (महाराष्ट्र) के प्रतिष्ठित कारोबारी राजकुमार जायसवाल, उनकी पत्नी श्रद्धा बोरेले जायसवाल और उनकी दो वर्षीय पुत्री भी शामिल हैं। बता दें कि राजकुमार जायसवाल नागपुर के प्रसिद्ध कारोबारी एवं समाजसेवी श्री दीपक जायसवाल के भतीजे थे।
जानकारी के मुताबिक, यवतमाल जिले के वणी निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजकुमार जायसवाल (पुत्र स्व. श्री सुरेश जायसवाल), पत्नी श्रद्धा बोरेले जायसवाल और दो साल की बेटी काशी जायसवाल के साथ 12 जून को केदारनाथ के लिए निकले थे। बीते रोज उन्होंने केदारनाथ धाम के दर्शन किए, जहां से रविवार सुबह 5.27 बजे आर्यन एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर पर सवार होकर गुप्तकाशी के लिए रवाना हुए थे। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। हादसा गौरीकुंड और त्रियुगीनारायण के बीच घने जंगलों में हुआ, जब हेलिकॉप्टर अत्यधिक कोहरे और तेज हवाओं के कारण अपना संतुलन खो बैठा और क्रैश हो गया। हादसे मे सभी सातों लोगों के शव बुरी तरह जल गए हैं जिसके चलते डीएनए टेस्ट से उनकी पहचान की जाएगी। लिहाजा तीनों के शवों के सोमवार देर शाम तक वणी पहुंचने की संभावना है।
यह खबर मिलते ही वणी में शोक की लहर दौड़ गई। राजकुमार जायसवाल नागपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और कलचुरी एकता समवर्गी महासंघ नागपुर के प्रमुख संरक्षक श्री दीपक जायसवाल के सगे भतीजे थे। रविवार देर रात समाचार लिखे जाने तक वह वणी पहुंच चुके थे। परिवार के एक अन्य निकट रिश्तेदार श्री शशिकांत जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि राजकुमार जायसवाल अपने दोनों बेटों विवान और अयान को पांडरकवड़ा (यवतमाल) में अपनी मां के यहां छोड़ गए थे। विवान और अयान अपनी दादी के साथ सुरक्षित है। यवतमाल के समाजसेवी श्री संतोष जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि राजकुमार शिवहरे प्रतिष्ठित कारोबारी होने के साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। गत वर्ष उन्होंने यवतमाल में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का भव्य आयोजन कराया था।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video