हजारीबाग।
झारखंड के हजारीबाग में भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा की दो-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन 23 मार्च को संगठन के नए अध्यक्ष और महासचिव की घोषणा कर दी गई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, नए अध्यक्ष के रूप में झांसी के कारोबार जगत, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र की शीर्ष शख्सियत श्री वीरेंद्र राय का नाम चर्चा में सबसे आगे चल रहा है जो वर्तमान में संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं। वहीं राष्ट्रीय महासचिव के पद पर राकेश जायसवाल (सीधी) और सूरज जायसवाल (रांची) के नामों की चर्चा है।


सूत्रों का कहना है कि 22 मार्च को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक में नए अध्यक्ष को लेकर जो अर्हताएं और अनिवार्यताएं तय की गई हैं, श्री वीरेंद्र राय उसमें बिल्कुल फिट बैठते हैं। दावा तो यहां तक है कि संगठन का शीर्ष नेतृत्व, ज्यादातर वरिष्ठ पदाधिकारी और संरक्षक श्री वीरेंद्र राय के नाम पर सहमत हैं। ऐसे में 23 मार्च को नए अध्यक्ष के रूप में उनके नाम की घोषणा तय मानी जा रही है।


हजारीबाग के जायसवाल भवन में यूपी सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविंद्र जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में और स्थानीय सांसद श्री मनीष जायसवाल के विशिष्ट आतिथ्य में हुई इस बैठक में तय हुआ है कि जो भी व्यक्ति संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने, उसे हर तरह से सक्षम होना चाहिए, साथ ही वह समाज में सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हो। और, इन सबसे ऊपर सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कुशलता भी उसमें हो। बैठक में सभी सदस्यों से इन मानकों के आधार पर नए अध्यक्ष के नाम पर स्वयं से मंथन करने को कहा गया है। 23 मार्च को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उनकी राय के आधार पर ही एक सर्वमान्य नाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा। बैठक में अतिथि के तौर पर हटिया के विधायक श्री नवीन जायसवाल, हजारीबाग के विधायक प्रदीप भगत, विधायक श्री बद्रीप्रसाद (शौंडिक), झारखंड के ही गुड्डा के विधायक श्री अमित मंडल, दिल्ली के आनंद साहू, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल मौजूद रहे। अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालचंद गुप्ता (मुंबई) ने की।


बता दें कि इस कार्यकारिणी का आयोजन राष्ट्रीय संरक्षक श्री बादल बाबू जायसवाल के संयोजन में हो रहा है जो स्थानीय सांसद श्री मनीष जायसवाल के पिता हैं। पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद श्री बादल बाबू के अपने शैक्षणिक संस्थान एंजन पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक संध्या एवं रात्रिभोज का कार्यक्रम का हुआ। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री राकेश जायसवाल (सीधी), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र राय (झांसी), राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे (मुरैना), महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला राय, महिला महासचिव श्रीमती आशा राय, युवा अध्यक्ष श्री संजीय जायसवाल, सूरज जायसवाल (रांची), शंभु जायसवाल, सुबोध जायसवाल, अजय जायसवाल (दिल्ली), हुकुमचंद जायसावल (इंदौर), सुषमा जायसवाल, मुन्ना जायसवाल (रीवा) , जायसवाल समाज हजारीबाग के
दिलीप जायसवाल, राजेश जायसवाल, सिकंदर चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी समेत 19 राज्यों से आए 85 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Leave feedback about this