——-परिवार की ओर से शोक संदेश———–
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्य माताजी श्रीमती शीला देवी शिवहरे (पत्नी स्व. श्री रामभरोसे शिवहरे ‘उरै वाले’) का स्वर्गवास दिनांक 27.10.2025 को हो गया है। उठावनी बुधवार, दिनांक 29.10.2025 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक बहोड़ापुर चौराहा (अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने) पर होगी।
शोकाकुल परिवारः-
अनिल शिवहरे ‘कल्लू’ (पुत्र), लाला शिवहरे-ऊषा शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
लक्ष्मीनारायण शिवहरे (जेठ)
हरगोविंद शिवहरे, रमेश शिवहरे, श्याम शिवहरे, घनश्याम शिवहरे (देवर)
रामबेटी-अमरनाथ गुप्ता ‘पूर्व चेयरमैन, जसवंतनगर’ (नन्द-ननदोई)
अरविंद शिवहरे (दामाद), जूली-सुगम शिवहरे ‘लवली’ (पुत्री-दामाद)
दीपा-सचिन गुप्ता (पौत्री-दामाद)
रिषि, लव, अरुण (पौत्रगण)
तान्या, किट्टू, अनुराधा (पौत्री)
एवं समस्त शिवहरे (उरै वाले) परिवार।
निवासः-अपनाघर कालोनी, बहोड़ापुर, ग्वालियर।
संपंर्कः-6262742950
समाचार
ग्वालियरः श्रीमती शीला देवी शिवहरे की उठावनी 29 अक्टूबर को अपराह्न 3 से 4 बजे
- by admin
- October 27, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 months ago









Leave feedback about this