April 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

गाडरवारा का एकमात्र चौराहा अब कहलाएगा ‘सहस्रबाहु चौक’; बहुत याद आए स्व. श्री सुभाष राय; नगर में भव्य शोभायात्रा और सम्मान समारोह

गाडरवारा (नरसिंहपुर)।
आदि शंकराचार्य की तपोस्थली गाडरवारा के एकमात्र चौराहे को अब सहस्रबाहु चौक के नाम से जाना जाएगा। भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव पर बड़े धूमधाम से शिलान्यास के साथ चौक का नामकरण किया गया। इसके बाद नगर के मुख्य मार्गों से भगवान सहस्रबाहु की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देर शाम सुखदेव भवन पर लौटकर संपन्न हुई, जहां मुख्य समारोह में बड़ी संख्या में कलचुरी समाजबंधुओं औऱ महिलाओं ने भागीदारी की।
इस मौके पर दिवंगत समाजसेवी स्व. श्री सुभाष राय को बड़ी शिदद्त से याद किया गया, जिन्होंने गाडरवारा के बोदरी चौराहे का नामकरण भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के नाम पर कराने की पहल की थी लेकिन उनके जीते-जी यह सपना साकार नहीं हो सका। सुखदेव भवन में सहस्रबाहु जन्मोत्सव समारोह में अतिथियों औऱ समाजजनों ने स्व. श्री सुभाष राय को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान स्व. श्री सुभाष राय को समाजहित में उनके अमूल्य योगदान के लिए मरणोपरांत ‘कलचुरी रत्न सम्मान’ से विभूषित किया गया। उनके परिजनों ने यह सम्मान ग्रहण किया। समारोह में स्व. श्री सुभाष राय के जीवन पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे देख लोग इस कदर भावुक हुए, कि उनकी आंखें छलछला गईं।
इस तरह अंजाम पर पहुंची स्व. श्री सुभाष राय की कोशिश
जो लोग गाडरवारा के बारे में जानते होंगे, उन्हें पता होगा कि गाडरवारा नरसिंहपुर जिले का एक प्रमुख नगर है। 30 हजार से अधिक की आबादी वाले इस प्रगतिशील नगर की एक खास बात यह भी है कि यहां तिराहे तो कई हैं लेकिन चौराहा केवल एक ही हैं जिसे अब तक बोदरी चौराहा के नाम से जाना जाता था। स्व. श्री सुभाष राय ने इसका नाम सहस्रबाहु चौक कराने का सपना देखा था और इस दिशा में पहल की थी। स्व. श्री सुभाष राय के प्रयास से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनीता रविशेखर जायसवाल के कार्यकाल में इस चौराहे का नामकरण भगवान सहस्त्रबाहु के नाम से करने का प्रस्ताव पारित करा दिया गया था। मौजूदा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली रीतेश राय के प्रयास से नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बीती 8 नवंबर को भगवान सहस्रबाहु जन्मोत्सव पर पट्टिका का शिलान्यास कर इस चौराहे का विधिवत नामकरण ‘सहस्रबाहु चौक’ के रूप में किया। इस मौके पर मौजूद कलचुरी कलार समाज के जिला अध्यक्ष पंकज चौकसे और जिला संयोजक किशोर राय समेत सभी समाजबंधुओं ने इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
श्री किशोर राय ने शिवहरेवाणी को बताया कि भविष्य में चौराहे के किनारे बने सार्वजनिक पार्क पर भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए पार्क से लगी पीतलनगरी में रहने वाले ताम्रकार समाज के लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा जो भगवान सहस्रबाहु के पूजक हैं।
नगर में निकली भव्य शोभायात्रा; ड्रोन से कराई पुष्पवर्षा
जिला कलचुरी कलार समाज नरसिंहपुर और कलचुरी कलार समाज गाडरवारा के संयुक्त संयोजन में आयोजित ‘भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन जन्मोत्सव समारोह’ के अंतर्गत एक भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर करीब 3 बजे सुखदेव भवन पर भगवान श्री सहस्रबाहु की पूजा अर्चना के साथ हुआ। शोभायात्रा का नेतृत्व महिलाओं ने किया जो लाल रंग के ड्रेस कोड में सबसे आगे चल रही थीं। पुरुष श्वेत वस्त्र साफे में झांकियों के आगे-पीछे कतारबबद्ध कदमताल कर रहे थे। भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन के तेलचित्र एवं मनमोहिनी जीवंत झांकी के साथ डीजे साउंड-बैंड पर शिव नर्तन और डमरू के शानदार प्रदर्शन ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए। महिला अखाड़े की प्रस्तुति देखने ही बन रही थी। रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया, ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई। शोभायात्रा में नरसिंहपुर जिले की हर तहसील, नगर और गांव से कलचुरी समाजबंधुओं व महिलाओं ने तो उत्साहजनक भागीदारी की ही, भोपाल, होशंगाबाद, रायसेन और जबलपुर तक से आए स्वजातिय बंधु भी इसमें शामिल थे।
सुखदेव भवन में सांस्कृतिक संध्या में सम्मान समारोह
शोभायात्रा सुखदेव भवन से पलोटन गंज, महावीर भवन, शक्ति चौक, झंडा चौक, जवाहर गंज होते हुए वापस सुखदेव भवन आकर संपन्न हुई जहां ‘सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह’ रखा गया था। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विंग कमांडर विनोद राय के मुख्य आतिथ्य और जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे की अध्यक्षता में हुए इस समारोह के विशाल मंच पर नन्ने-मुन्ने बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान नर्मदापुरम स्थित शासकीय महाविद्यालय के नवागत प्राचार्य श्री राजकुमार चौकसे और नेशनल अवॉर्डी गायिका सुश्री सृष्टि जायसवाल को ‘कलचुरी विशेष प्रतिभा’ सम्मान से विभूषित किया गया। वहीं जनपद के प्रतिभाशाली बच्चों को जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान के तौर पर स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र भेंट किया गया। अंत में भोजन-प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जन्मोत्सव समारोह में इनकी विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में कलचुरी संत श्री पगलानंदजी महाराज और श्री पूर्णानंदजी की उपस्थिति विशेष रही। नरसिंहपुर के पूर्व विधायक सुनील जायसवाल, पिपरिया के पूर्व विधायक हरीशंकर जायसवाल, जिला संयोजक किशोर राय, महिला कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मनीषा राय, गोटेगांव नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा चौकसे, कलचुरी वार्ता के संपादक राजेश राय, राजेंद्र वर्मा (बरेली), प्रकाश राय (भोपाल), मनोहर चौकसे (जबलपुर), प्रखर राय, अनिल राय, महेश राय, गजेंद्र चौकसे, राजेंद्र राय, जिला संयोजक महिला इकाई श्रीमती स्वाति जायसवाल, जिलाध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती माया चौकसे, महिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौकसे, युवा जिलाध्यक्ष आशीष राय, मनीष जायसवाल, नगर अध्यक्ष रविशेखर जायसवाल, राधारमण राय, मोहन राय, रूपेश राय, रंजीत राय, सर्वेश राय की विशिष्ट उपस्थिति के बीच दो हजार से अधिक समाजबंधुओं ने जन्मोत्सव समारोह में भाग लिया।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;

    समाचार

    गोंडा के एसएसपी विनीत जायसवाल की इसलिए हो रही

    समाचार, समाज

    2024 के नगीने हैं ये बच्चे; जयपुर में कलचुरी

    समाचार, समाज

    … ताकि हिंदीभाषी कलचुरी भी पढ़ सकें श्री नारायण

    समाचार, समाज

    फौजी का संकल्प: झांसी का यह युवा समाजसेवी तीन

    शिक्षा/करियर, समाचार, समाज

    दिल्ली में कलचुरी समाज के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग;

    समाचार, समाज

    दिल्ली के शैलेंद्र जायसवाल एडवोकेट होंगे नए राष्ट्रीय महासचिव;