April 4, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

ग्वालियरः धर्म-संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा होली मिलन; कलचुरी महिला मंडल ने पेश की नारी-शक्ति की मिसाल

ग्वालियर।
भारतीय नारी सृजन-शक्ति की प्रतीक है, सनातन धर्म और संस्कृति की संवाहक है। बीते रोज इसी की मिसाल बना कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर का ‘होली मिलन एवं नारी-शक्ति सम्मान समारोह’। खास बात यह रही कि जीवाजी क्लब में हुए इस भव्य समारोह की कमान पूरी तरह महिलाओं ने संभाली और इसे कामयाबी के अंजाम तक पहुंचाया। दिल्ली से आई रासलीला मंडली के कलाकारों ने अपनी सानदार प्रस्तुति में इस शाम को यादगार बना दिया।

गणेश-वंदना से हुआ शानदार आगाज
कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने भगवान सहस्रबाहु की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मंच पर कलचुरी महिला मंडल ग्वालियर की पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का चुनरी और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया, जिसके बाद स्वजातीय बच्ची सुश्री भूमि शिवहरे गणेश-वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर आगाज में ही अंजाम की झलक पेश कर दी। मुख्य अतिथि श्रीमती मालती राय ने आयोजन और व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि हर महिला को अपने सपने साकार करने चाहिए, और इसके लिए जी-जान से मेहनत करनी चाहिए। कार्यक्रम को ग्वालियर की महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, दिल्ली से आईं वरिष्ठ समाजसेविकाएं श्रीमती पूनम चौधरी एवं श्रीमती पुष्पलता पावनी राय, पार्षद अंजना हरिमोहन राय, पार्षद रेखा चंदन राय, ग्वालियर पूर्व पार्षद खुश्बू शिवहरे, मुरैना की पार्षद श्रीमती आशा शिवहरे, कोलारस नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे, बाड़ी (धौलपुर) से भाजपा महिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता समेत सभी अतिथियों ने संक्षिप्त उदबोधन में समाजबंधुओं को होली की शुभकामनाएं दीं।

कलाकारों ने बनाया रास-रंग और उमंग का समां
स्वागत-सत्कार और संबोधन के बाद कार्यक्रम की अंतिम आखिरी पायदान पर रासलीला मंडली के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि पूरा माहौल राग-रंग और उमंग में सराबोर हो गया। मंडली के कलाकारों ने ‘ब्रज की लठामार होली’ का सजीव मंचन किया, वहीं फूलों की होली भी खेली। होली का रंग ऐसा जमा कि महिलाएं ही नहीं, वहां मौजूद कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर के मुख्य संरक्षक सेठ श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, महासचिव श्री रघुवीर राय और श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे (प्रधान संपादक, हिंदुस्तान एक्सप्रेस) व अन्य भी खुद को रोक न सके और राधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ डांस किया। इस दौरान सुश्री वैष्णवी शिवहरे अपने कुशल मंच संचालन से भी कार्यक्रम में लोगों को कलाकारों के साथ सहभागिता के लिए प्रेरित करती रहीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।

कई जिलों से पहुंचीं महिला मंडल की टीमें
कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्य़क्ष श्रीमती अनीता शिवहरे, डबरा अध्यक्ष श्रीमती नीलम शिवहरे, शिवपुरी अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका शिवहरे, कोलारस अध्यक्ष श्रीमती नीतू शिवहरे, भिंड अध्यक्ष श्रीमती हेमलता शिवहरे अपनी-अपनी टीमें लेकर पहुंचे और इस आयोजन के लिए कलचुरी महिला मंडल गवालियर की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती संगीत गुप्ता और जिला अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शिवहरे व उनकी टीम को बधाई दी। आगरा से ‘शिवहरे सशक्त नारी मंडल’ की अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता भी पहुंचीं। मंच पर उनका स्वागत किया गया।

अतिथियों के रेलवे स्टेशन से किया रिसीव
कार्यक्रम की सफलता में कलचुरी महिला मंडल की संभागीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शिवहरे, महासचिव श्रीमती रेनू शिवहरे और संरक्षक श्रीमती आशा शिवहरे की विशेष भूमिका रही। आयोजन में हर छोटी-बड़ी व्यवस्था को कुशलता से अंजाम दिया गया। यहां तक कि महिलाओं ने ही बाहर से आईं अतिथियों को रेलवे स्टेशन पर रिसीव किया और उन्हें उनके विश्राम स्थल पहुंचाया।
पूरी टीम का रहा योगदान
व्यवस्थाओं में कलचुरी महिला मंडल की संरक्षक श्रीमती रूपलता शिवहरे, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती कमला शिवहरे एवं श्रीमती मीरा शिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती ममता पवैया, श्रीमती सोनम राय, श्रीमती पायल शिवहरे, श्रीमती हेमा शिवहरे एवं श्रीमती अनीता गुप्ता, संयुक्त सचिव श्रीमती पिंकी राय एवं श्रीमती हेमलता शिवहरे, सह-सचिव श्रीमती सुषमा शिवहरे (लोहिया बाजार), श्रीमती वंदना गुप्ता एवं श्रीमती गीता शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुषमा शिवहरे (अंबिका बार), सहकोषाध्यक्ष श्रीमती किरण शिवहरे एवं श्रीमती कीर्ति गुप्ता, मुख्य प्रवक्ता श्रीमती मोहिनी शिवहरे (लोहिया बाजार) एवं श्रीमती रानी शिवहरे, संगठन प्रभारी श्रीमती गीता राय, श्रीमती निधि जायसवाल, श्रीमती भावना शिवहरे, श्रीमती माला राय एवं श्रीमती प्रतिभा शिवहरे, कार्यकारी सदस्य श्रीमती मधु शिवहरे, श्रीमती ममता शिवहरे (हजीरा), श्रीमती संध्या गुप्ता, श्रीमती सुषमा राजेंद्र शिवहरे, श्रीमती सीता शिवहरे, श्रीमती मूर्ति शिवहरे, श्रीमती करुणा शिवहरे, श्रीमती पूजा शिवहरे, श्रीमती रजनी शिवहरे, श्रीमती ममता शिवहरे (कंपू), श्रीमती संगीता शिवहरे, श्रीमती पूजा अमर शिवहरे, श्रीमती अनुराधा शिवहरे, श्रीमती निधि शिवहरे, श्रीमती रूपाली शिवहरे, श्रीमती वैशाली शिवहरे, श्रीमती शैफाली शिवहरे, श्रीमती रजनी प्रदीप शिवहरे, श्रीमती रोशनी शिवहरे, श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती भारती राय, श्रीमती सुनीता शिवहरे एवं श्रीमती रजनी शिवहरे (घाटी गांव) का भी योगदान रहा।
कार्यकारी अध्यक्ष गायत्री शिवहरे ने जताया आभार
जिला अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शिवहरे ने शिवहरेवाणी से बातचीत में ‘कलचुरी महिला मंडल, ग्वालियर’ की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलकर योगदान किया। साथ ही सहयोग के लिए ‘कलचुरी कलार महासभा ग्वालियर’ के जिला अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, महासचिव श्री रघुवीर राय, मुख्य संरक्षक सेठ लक्ष्मीनारायण शिवहरे, हिंदुस्कान एक्सप्रेस के प्रधान संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे, देवेंद्र पवैया, अनु शिवहरे, धर्मेंद्र शिवहरे, हरीबाबू शिवहरे, धर्मवीर राय, संजीव शिवहरे, हरिओम शिवहरे आदि का भी आभार व्यक्त किया।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    वुमन पॉवर, समाचार

    आगरा की स्नेहा गुप्ता (शिवहरे) बनीं ‘मिसेज’ नूर-ए-ताज की

    समाचार

    भेदभाव मिटाना ही होली का संदेश: झांसी में जायसवाल

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    वुमन पॉवर, समाचार

    जायसवाल परिवार की बहू हैं पीएम मोदी की नई

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री रामकुमार शिवहरे ‘बब्बे’ की उठावनी

    समाचार, समाज

    42 शक्तिपीठों की पैदल यात्रा कर मिलने आए भानु

    वुमन पॉवर, समाचार

    आगरा की स्नेहा गुप्ता (शिवहरे) बनीं ‘मिसेज’ नूर-ए-ताज की

    समाचार

    भेदभाव मिटाना ही होली का संदेश: झांसी में जायसवाल

    समाचार

    ग्वालियर में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां तेज; झांसी,

    वुमन पॉवर, समाचार

    जायसवाल परिवार की बहू हैं पीएम मोदी की नई