January 20, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

ग्वालियरः बहोड़ापुर के श्री गोपाल शिवहरे नहीं रहे; उठावनी 18 दिसंबर को अपराह्न 3 से 4 बजे

ग्वालियर।
ग्वालियर में बहोड़ापुर निवासी श्री गोपाल शिवहरे (पुत्र स्व. श्री रामभरोसे शिवहरे ‘उरये वाले’) का निधन हो गया है। वह 33 वर्ष के थे। तीन दिन पहले उन्हें अचानक तेज बुखार आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बाद भी बुखार उतरने पर नहीं आया और मंगलवार, 17 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे उनका निधन हो गया। देर शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी उठावनी बुधवार, 18 दिसंबर को अपराह्न 3 से 4 बजे तक उनके निवास पर होगी।
शोकाकुलः-
शीला देवी शिवहरे (मां)
अनिल शिवहरे ‘कल्लू’, लाला शिवहरे (भाई)
रिषि, लव, अरुण (भतीजे)
अरविंद शिवहरे (बहनोई), जूली-सुगम शिवहरे (बहन-बहनोई)
दीपा-सचिन (भतीजी-दामाद)
तान्या, किट्टू (भतीजी), मोहित एवं आरव (भांजे), काजल, मुस्कान, अविका (भांजी)
एवं समस्त शिवहरे (उरये वाले) परिवार।
निवासः-दामोदर बाग, अपना घर कालोनी, आनंद नगर, बहोड़ापुर, लश्कर, ग्वालियर
संपंर्कः- 6262742950; 9329478421

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video