ग्वालियर।
होली भले बीत गई लेकिन मित्रता, प्रेम, भाईचारा, सदभावना, सौहार्द और सम्मान के ‘रंग’ तो जीवन का आधार होते हैं, और जीवन में हमेशा बने रहते हैं। इन्हीं रंगों से सराबोर रहा कलचुरी महासंघ, ग्वालियर का होली मिलन समारोह।


हजीरा में तानसेन नगर के रमटपुरा स्थित मिलन गार्डन में बीते रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह में महासंघ के महिला-पुरुष पदाधिकारियों व सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था। समारोह का शुभारंभ भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना के साथ हुआ। फिर एक-दूसरे को चंदन तिलक लगाकर होली की बधाइयों का आदान-प्रदान किया। इसके बाद नाट्य मंडली की प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। होली रासलीला, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती और हनुमान के स्वरूपों की शानदार नृत्य प्रस्तुतियों ने महिला मंडल की सदस्यों को साथ झूमने को विवश कर दिया। इन रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच एक-दूसरे से मस्ती, हसी-ठहाकों के बीच दिल से एक-दूसरे के रंग लगाने और गले मिलने में समय कब बीत गया, पता ही नहीं चला। अंत में सभी ने शीतल ठंडाई और स्वादिष्ट दालबाटी का आनंद लिया। देशराज महाजन और दीनदयाल राय ने सभी का आभार जताया।


पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य और श्री रमेशचंद्र शिवहरे (जेगना वाले) की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पार्षद अंजना शिवहरे, पूर्व पार्षद खुश्बू गुप्ता, पार्षद अंजना गुप्ता, पार्षद सुनीता शिवहरे एक अलावा ंमहिला मंडल की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा राय, रविता राय, अंजना राय, भावना जायसवाल, आकांक्षा जायसवाल, रानी जायसवाल, हनी जायसवाल आदि उपस्थित रहे।


अतिथियों का स्वागत महासंघ के संस्थापक श्री सतीश जायसवाल, अध्यक्ष श्री भजनलाल राय, कोषाध्यक्ष राकेश शिवहरे, भागीरथ शिवहहरे, कौशल किशोर शिवहरे, संजय शिवहरे, महेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, योगेश शिवहरे, हुकुमचंद जायसवाल, देशराज महाजन, दीनदयाल राय, रामप्रकाश शिवहरे, महिंद्र राय, नरेश शिवहरे, देवेंद्र शिवहरे ने किया।
Leave feedback about this